Utter Pradesh

अनियंत्रित कार बंबा में गिरी, सेना के जवान समेत दो की मौत, दो घायलों को किया गया रेफर

कानपुर: कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर बंबा में जा गिरी। हादसे में सेना के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार कानपुर देहात के पुखरायां से पतारा एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। तभी अचानक मोड़ होने से हादसा हो गया।

थाना सेन पश्चिम पारा के न्यू आजाद नगर निवासी राहुल सिंह (28) बैंगलोर में सेना के कमांडिंग ऑफिसर पद पर तैनात था। वह रेउना थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी रामू कुशवाहा उर्फ वीरेंद्र (28) व पुखरायां निवासी शिवम (25) और रूपेश (28) के साथ देर रात कानपुर देहात के पुखरायां से अपने दोस्त की बारात में शामिल होने पतारा कस्बे आ रहे थे।

कार अनियंत्रित होकर बंबा में गिरी
गजनेर से पतारा रोड पर धरमंगदपुर गांव के पास अंधा मोड़ होने से कार अनियंत्रित होकर बंबा में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सभी को पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां राहुल सिंह व रामू कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, शिवम व रूपेश को हैलट रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, राहुल सिंह अपने दोस्त आशीष की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर आए थे।

Related Articles

Back to top button