Entertainment

एल्विश यादव ने करण जौहर पर कसा करारा तंज, अंकिता बोलीं- बॉलीवुड में…

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आ रहे हैं। हाल ही में दोनों एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे। पॉडकास्ट में वह बॉलीवुड में ग्रुपिज्म पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान अंकिता ने बॉलीवुड में ग्रुपिज्म को लेकर चौंकाने वाली बात कही।

अंकिता लोखंडे ने क्या कहा?
बातचीत के दौरान एल्विश यादव ने पूछा कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग बायस्ड हैं? इस पर अंकिता ने जवाब दिया कि भले ही लोग बायस्ड न हों, लेकिन वह उन लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं, जिन्हें वो पहले से जानते हैं। अंकिता ने कहा, “बायस्ड नहीं, लेकिन हां ऐसे लोग हैं जो अपने लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं। ग्रुपिज्म है।”

एल्विश ने करण जौहर पर कसा तंज
एल्विश यादव ने अंकिता को बीच में टोकते हुए करण जौहर तंज कस दिया। उन्होंने कहा, “करण जौहर को ऐसा मत बोलो।” एल्विश ने जैसे ही करण जौहर का नाम लिया अंकिता ने तुरंत कहा, “हर कोई ऐसा ही है, सिर्फ करण ही नहीं। मुझे लगता है कि हर किसी का अपना ग्रुप होता है।” अंकिता के पति विक्की जैन ने भी कहा कि लोगों का अपना ग्रुप होता है, जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं। इसलिए वह किसी आउटसाइडर को मौका नहीं देते।

अंकिता लोखंडे का वर्क फ्रंट
अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया का एक मशहूर नाम हैं। इन दिनों वह लाफ्टर शेफ सीजन 2 में अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं। अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से की थी, जो कि सुपहिट था। टीवी में काम करने के बाद अंकिता ने सिनेमा का रुख किया। उन्होंने ‘बागी 3’ और ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सभी को प्रभावित किया। हाल ही में वह रणदीप हुड्डा के साथ ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ काम किया। उनके आगामी कार्यों की बात करें तो वह ‘आम्रपाली’ वेब सीरीज में नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button