इराक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भडक़ी हिंसा में मरने वालों की संख्या हुई 65

इराक में सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान भडक़ी भहसा में मरने वालों की संख्या बढक़र 65 हो गयी है। स्थानीय चैनल ने इसकी जानकारी दी।


इराक मानव अधिकार संगठन के प्रमुख मुस्तफा सादुन ने कहा कि भहसा में मरने वालों की संख्या 50 के पार पहुंच गयी है जबकि घायलों की संख्या 1936 हो गयी है।

उल्लेखनीय है कि इराक में बगदाद तथा विभिन्न शहरों में गत मंगलवार से आर्थिक सुधार और भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें करने और आंसू गैस के गोले छोडऩे के कारण हिंसा भडक़ जाने से वहां हालात तनावपूर्ण हो गए थे।