6.82 डिसप्ले के साथ लॉंच हुआ सस्ता Nokia C30 स्मार्टफोन, जाने फीचर

नोकिया सी30 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की बड़ी एचडी+ एलसीडी ‘वी’ नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता हैं।

 

इस फोन का डायमेंशन 177.7×79.1×9.9एमएम और वज़न 237ग्राम है। Nokia C30 को Android 11 (Go edition) पर लॉन्च किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Unisoc SC9863A पर रन करता है।

सबसे पहले नए नोकिया फोन की कीमत की ही बात करें तो यह मोबाइल फोन कंपनी की ओर से फिलहाल यूरोप में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में भी दस्तक देगा।

यूरोपियन मार्केट में Nokia C30 को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें 2GB + 32GB, 3 GB + 32 GB और 3 GB + 64 GB शामिल है।

कंपनी ने अभी सभी वेरिएंट का दाम तो नहीं बताया है कि लेकिन नोकिया सी30 सीरीज़ की शुरूआती कीमत €99 यानी 8,500 रुपये के करीब है। इंटरनेशनल मार्केट में इस फोन को Green और White कलर में खरीदा जा सकता है।

Nokia ने आज टेक मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक साथ तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से Rugged Phone Nokia XR20, Feature Phone Nokia 6310 और लो बजट SmartPhone Nokia C30 बाजार मे उतारे गए हैं।

ग्लोबल मार्केट में पेश किए गए इस तीनों ही मोबाइल फोंस की अपनी-अपनी खासियतें हैं जो इन्हें अलग-अलग सेग्मेंट में बेस्ट बनाती है। आगे हमनें नोकिया के कम कीमत वाले स्मार्टफोन नोकिया सी30 का जिक्र किया है जिसमें आप जान सकेंगें कि 6,000mAh बैटरी और 6.82 डिसप्ले वाला स्मार्टफोन किन खूबियों से लैस है और इसका दाम क्या है।