Utter Pradesh

महाकुंभ भेजी गईं 500 बसें, अगले 15 दिन 322 बसों के सहारे रहेंगे बरेली परिक्षेत्र के चार डिपो

बरेली: बरेली परिक्षेत्र से प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार को भी रोडवेज बसों की रवानगी की गई। अब तक परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो की 500 रोडवेज बसों को प्रयागराज भेजा जा चुका है। ये बसें 15 दिन तक प्रयागराज में शटल सेवा और आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने का काम करेंगी।

परिक्षेत्र की 707 बसों में से 510 के जाने के बाद बेड़े में 197 बसें बचेंगी। इसके अलावा चारों डिपो में 125 अनुबंधित बसें भी हैं। अब 15 दिनों तक परिक्षेत्र के चारों डिपो इन्हीं 322 बसों के सहारे काम चलाएंगे। दिल्ली, हल्द्वानी, जयपुर, देहरादून, टनकपुर, लखनऊ रूटों पर समस्या बढ़ने लगी है। इस बीच रोडवेज ने बसों के फेरों को बढ़ा दिया है।

शुक्रवार को दिल्ली रूट की शेष बसों को अतिरिक्त फेरों के लिए चलाया गया। अनुबंधित 125 में से अब तक 65 बसों के मालिकों ने ही बसों पर दो-दो चालक उपलब्ध कराए हैं। लगातार बसों के संचालन के लिए बस मालिकों को दो-दो चालक उपलब्ध कराने के आदेश चार दिन पहले ही दे दिए गए थे।

परिक्षेत्र को 10 नई बसें और मिलीं
बसों की प्रयागराज रवानगी के बीच शुक्रवार को परिक्षेत्र को 10 और नई बसें मिल गईं। देर रात कानपुर से ये बसें क्षेत्रीय कार्यशाला पहुंच गईं। इन बसों को भी शनिवार को प्रयागराज रवाना कर दिया जाएगा। सोमवार तक 18 और नई बसें बरेली आ जाएंगी।

सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि प्रयागराज के लिए अब तक 500 बसों को रवाना किया जा चुका है। 10 और बसों को शनिवार को भेजा जाएगा। परिक्षेत्र में अनुबंधित और निगम की शेष 322 बसों के फेरों को बढ़ा दिया गया है। किसी रोड पर बसों की कमी के कारण समस्या नहीं होने दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button