500 सालों से दफन ममी ने खोले कई राज, हैरान हुए अर्जेटीना के वैज्ञानिक

एक ऐसे रहस्य का खुलासा हुआ है जिसपर शायद यकीन करना मुश्किल है. मामला अर्जेटीना से सामने आया है जहां वैज्ञानिकोें को एक ज्वालामुखी के ढेर से 15 वर्षीय एक लड़की का शव मिला था. शव की जांच के बाद दावा किया गया था कि वो लड़की उस ढेर में 500 सालों से दफन थी.

जांच में एक और खुलासा हुआ जिसे जान आप दंग रह जाएंगे. जब लड़की के शरीर की जांच हुई तो उसके अंदर से खून मिला. सिर्फ इतना ही नहीं खून में से टीबी के बैक्टीरिया भी पाए गए थे. शोधकर्ताओं के अनुसार इससे पहले किसी भी ममी में इस तरह के बैक्टीरिया नहीं पाए गए थे. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ममी कई राज खोल सकती है.

फिलहाल उसके खून की जांच की जा रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि खून में टीबी के बैक्टीरिया कैसे मौजूद हैं. डॉक्टरों का मानना है कि शायद उस लड़की के खून से ऐसी कई बीमारियों का इलाज ढूंढने में सफलता हासिल हो सके.

वैज्ञानिकों के अनुसार जब उस लड़की के शव को निकाला गया तब उसकी हालत ऐसी थी जैसे उसकी मौत कुछ दिन पहले ही हुई हो. तापमान काफी कम होने के कारण लड़की का शरीर, उसके बाल और उसकी स्किन सब सामान्य ही थे.