Uttar Pradesh

50 लाख और मारपीट का बदला लेने को की गई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, मलेशिया में बैठकर रची साजिश

सहारनपुर:नौ दिन पहले गागलहेड़ी में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दोस्त ने ही 50 लाख और मारपीट का बदला लेने के लिए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या शूटरों को सुपारी देकर कराई थी। हत्या की साजिश मलेशिया में बैठकर रची थी। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी समेत चार फरार है।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दो जनवरी को गागलहेड़ी की सब्जी मंडी कॉलोनी में सुरेश राणा की घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मामला संपत्ति से जुड़ा था। पुलिस ने हरियाणा में कैथल जिले के गांव राजौंद निवासी हत्यारोपी विकास उर्फ विक्की को कोलकी फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा, तीन कारतूस और हत्या में प्रयोग हुई कार बरामद हुई है।

यह बनी हत्याकांड की वजह
पूछताछ में हत्यारोपी विकास ने बताया कि सुरेश राणा और उसके गांव के प्रमोद उर्फ रामकरण के बीच प्रॉपर्टी डीलिंग के दौरान रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। सुरेश पर प्रमोद के 40-50 लाख रुपये बकाया थे। वह अपनी जमीन का एग्रीमेंट करने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इसे लेकर सुरेश ने प्रमोद से मारपीट की, जिससे प्रमोद उससे नाराज हो गया था।

मारपीट का बदला लेने के लिए प्रमोद ने हत्या की साजिश रची। उसने हरियाणा के अपने गांव राजौंद में सीपी, गड्डू, विकास और सोमवीर को बुलाया। हत्या से सात दिन पहले 27 व 28 दिसंबर को प्रमोद मलेशिया चला गया। वहां से व्हाट्सएप कॉल करता रहा। योजनाबद्ध तरीके से चारों हत्यारोपी कार में गंगोह, नकुड़ होते हुए अंबाला से देहरादून जाने वाले हाईवे से गागलहेड़ी पहुंचे। सुरेश राणा को उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button