50 हजार रुपये से कम रेंज की यह इकलौती ऐसी बाइक

भारत में इस समय बाइक का बाजार काफी गर्म है दुपहिया वाहनों ने भी त्यौहारों को देखते हुए अपनी कमर कस ली है। नतीजन कुछ बाइक्स कंपनियां नए मॉडल को लेकर काफी उत्साहित हैं तो कुछ पुरानी से ही अपनी नैया पार लगायेंगी। खैर, आज आपको हम ऐसी ही कुछ बाइक की जानकारी देंगे जो एकदम आपके बजट में फिट बैठेंगी साथ ही सबसे पहले परखी जाने वाली चीज माइलेज में भी अव्वल हैं। वहीं कीमत 50,000 से भी कम

होंडा सीडी110 ड्रीम 
होंडा की यह इकलौती ऐसी बाइक है जिसे 50 हजार रुपये से कम रेंज में खरीद सकते हैं। इसमें 109 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 8.25 बीएचपी का पावर और 8.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 48,641 रुपये है। माइलेज की बात करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 74 किमी तक का सफर तय करने में सक्षम है।

बजाज प्लैटिना कम्फर्टेक ईएस 100
बजाज की इस बाइक में कंपनी ने 99.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 7.2 बीएचपी की पॉवर और 7.8एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। जिसका माइलेज 104किमी प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 43,193 रुपये है।

यामाहा सलूटो आरएक्स
यामाहा मोटर इंडिया की यह बाइक पिछले तीन सालों से मार्केट में बनी हुई है। यामाहा की इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है। जो कि 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह इंजन 7.39 बीएचपी का पावर और 8.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस आरएक्स बाइक की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 48,721 रुपये रखी है।

टीवीएस स्पोर्ट 
टीवीएस की इस बाइक का माइलेज में कोई तोड़ नहीं है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 95 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक मार्केट में तीन वेरियंट- स्पॉक व्हील, एलॉय व्हील और सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील में मौजूद है। इस टीवीएस स्पोर्ट बाइक में कंपनी ने 100 सीसी का इंजन दिया है जो 7.40 बीएचपी का टॉर्क देता है। इसके माइलेज की बात करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 95 किमी तक चलती है।

कंपनी ने इस बाइक के स्पॉक व्हील वेरियंट की कीमत 37,730 रुपये,स्पॉक व्हील वेरियंट की कीमत 43,186 रुपये और सेल्फ स्टार्ट एलॉय वेरियंट की कीमत 47,174 रुपये रखी है।

हीरो स्प्लेंडर प्रो
हीरो की यह बाइक बेहद ही शानदार लुक, आकर्षक रंग और प्रीमियम ग्राफिक्स से लैस है। इस बाइक में कंपनी ने 97.2 सीसी का इंजन दिया है जो कि 8.2 बीएचपी पॉवर और 8.05एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह शानदार बाइक अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे फीचर से लैस है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 90 किमी तक का सफर तय करती है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 49,598 रुपये है।