जॉब से रिटायर होने पर अब हर महीने देगी पेंशन

अगर आप जॉब से रिटायर होने के बाद बचत के साथ आगे की जिंदगी प्रारम्भ करने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह समाचार आपके बहुत कार्य की है. जी हां, दरअसल आप सरकार की नेशनल पेंशन सिस्टम के जरिए अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सा है ये निवेश  कैसे मिलेगा फायदा.

18-65 वर्ष का आदमी कर सकता है निवेश

आपको बता दें कि इसमें 18-65 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक महत्वपूर्ण दस्तावेज  केवाईसी संबंधी कागजात जमाकर इस योजना का भाग बन सकता हैं. इस योजना में अर्जित धन, निवेश  निवेश की शर्तों  आय पर निर्भर करता है. दरअसल एनपीएस निवेश पीएफआरडीए द्वारा मैनेज किया जाता है. एनपीएस के जरिए अधिक पैसा बनाने के लिए निवेशक को जल्द से जल्द निवेश प्रारम्भ करना चाहिए. दरअसल आप नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट के एनपीएस कैलकुलेटर पर अपने निवेश पर औनलाइन अपेक्षित रिटर्न जोड़ सकते हैं.

ऐसे मिलेगा 45 लाख की रकम

यदि आपने 30 वर्ष की आयु में प्रति माह 5000 रुपये का निवेश किया. बता दें कि ऐसे में औनलाइन कैलकुलेटर से अगर जोड़ें तो प्रति माह 5000 रुपये का निवेश कर एक 30-वर्षीय ग्राहक को 22,279 रुपये मासिक पेंशन  45.5 लाख रुपये एकमुश्त मिल सकता है.

2 तरह के होते हैं खाते

इस स्कीम में निवेश के लिए टियर I खाता जरूरी है वहीं ग्राहक को टियर II खाता खोलने  चलाने के लिए विकल्प दिए जाते हैं. बता दें कि टीयर I एक प्रतिबंधित  सशर्त निकासी वाला खाता होता है. जबकि टियर II खाताधारक अपनी मर्जी के मुताबिक जब चाहे पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.