5 बच्चों के मर्डर के दोषी को बचाने के लिए मां ने कोर्ट से की अपील, जानिए ये है वजह

टिमोथी जोनस जूनियर नाम के शख्स को 2014 में 5 बच्चों की मर्डर का दोषी करार दिया गया

बच्चों की मां ने अपने पूर्व पति के लिए माफी की अपील कर कहा- ‘बच्चे अपने पिता से प्यार करते थे’

बच्चों की मां ने बोला कि अफसोस है कि तलाक के बाद बच्चों को पिता के पास छोड़ना पड़ा

कोलंबिया 
साउथ कैरलिना की न्यायालय में हर आंख उस वक्त नम थी जब 5 बच्चों की मां ने उनके हत्यारे पिता  पूर्व पति को माफ करने की अपील की. ऐम्बर कैजर नाम की महिला ने न्यायालय में गवाही के दौरान अपने हत्यारे पति के बारे में बोला कि मेरे बच्चे अपने पिता से प्यार करते थे  उनकी ओर से वह अपने पति के लिए रहमदिली की गुहार न्यायालय से करना चाहेंगी. हालांकि, उन्होंने बोला कि न्यायालय जो भी निर्णय लेगा वह उसका सम्मान करेंगी.

2014 में कर दी थी अपने पाचों बच्चों की हत्या

टिमोथी जोनस जूनियर नाम के इस शख्स ने 2014 में अपने ही घर में अपने पाचों बच्चों की बेरहमी से मर्डर कर दी थी. पिछले हफ्ते ही जूरी ने टिमोथी को 5 बच्चों की मर्डर का दोषी करार दिया है. कैजर ने अपने बच्चों के हत्यारे  पूर्व पति के बारे में कहा, ‘इस शख्स ने बेरहमी से मेरे बच्चों की मर्डर की  उन पर कोई दया नहीं दिखाई. मैं आज अपनी तरफ से नहीं अपने बच्चों की तरफ से बोल रही हूं कि मेरे बच्चे अपने पिता से प्यार करते हैं. मुझे सिर्फ यही बोलना है.

बच्चों को याद कर भावुक हो गईं कैजर

कैजर ने अपने बच्चों को याद करते हुए बोला कि उन्हें अफसोस है कि तलाक के बाद बच्चों को उनके पिता के घर छोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे बच्चे जिस दर्द से गुजरे होंगे, मैं उस आवाज को सुन पा रही हूं. एक मां के तौर पर मेरा मन करता है कि मैं इस शख्स का चेहरा तहस-नहस कर दूं. यह मेरे अंदर की मां बोल रही है यह वो दर्द है जो एक मां को सहना पड़ रहा है.

टिमोथी को बताया प्यार करनेवाला पिता 

कैजर ने बोला कि टिमोथी भले ही एक अच्छा पति नहीं था, लेकिन वह बतौर कंप्यूटर इंजिनियर अच्छे पैसे कमाता था. उसके पाचों बच्चों की उसने बहुत अच्छी तरह से देखभाल की वह एक अच्छा पिता भी था. कैजर ने बताया कि बच्चों से अलग होने के बाद वह ज्यादा बार उनसे मिल नहीं पाती थी  उसे हमेशा इसका अफसोस रहेगा. कैजर ने यह भी बोला कि वह नहीं चाहती है कि जैसे 5 वर्ष पहले उसे अपने 3 बेटों को खोना पड़ा, वैसा ही दर्द टिमोथी के परिवार को भी मिले.