29 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा Redmi का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिये मूल्य

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xioami ने Redmi Note 7 सीरीज की 20 मिलियन यूनिट्स की ग्लोबली बिक्री की है कंपनी यही आंकड़ा अपनी अगली Note सीरीज या यूं कहे Redmi Note 8 series के साथ छूना चाहती है Xioami के सब-ब्रांड Xioami ने यह कन्फर्म कर दिया है की वो Redmi Note 8 सीरीज पर कार्य कर रही है यहां तक की Redmi Note 8 के कुछ विशेषता भी Weibing ने कन्फर्म कर दिए हैं चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर बताया गया है की Redmi Note 8 बड़ी बैटरी, बेहतर कैमरा, हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आएगा अभी कंपनी ने तो इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है, लेकिन Xioami के सीईओ ने यह हिंट जरूर दिया है की Note 8 अगस्त 29 को लॉन्च किया जाएगाआइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

अब प्रश्न यह है की क्या Redmi Note 8 सीरीज भी उतनी ही पास हो पाएगी, जितना Redmi Note 7 सीरीज हुई? उम्मीद तो यही है की यह सीरीज भी उतनी ही पॉपुलर होगी ऐसा इसलिए, क्योंकि Redmi Note 8 सीरीज को Redmi Note 7 की तुलना में बड़ा अपग्रेड मिलने वला है जानते हैं Redmi Note 8 सीरीज से जुडी अब तक मिली जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Redmi Note 8  Redmi Note 8 Pro रियर पर 4 कैमरा सेटअप के साथ आएंगे, यह कन्फर्म है इसके फ्रंट पैनल पर एक इमेज सेंसर दिया जाएगा कुछ लीक्स के अनुसार, Redmi Note 8 Pro में 64MP सैमसंग GM इमेज सेंसर दिया जाएगा, तो कुछ खबरों के अनुसार यह वही 64MP कैमरा Smart Phone है, जिसके बारे में कंपनी ने खुद कुछ समय पहले घोषणा की थी दोनों फोन्स फ्रंट में डॉट ड्रॉप नॉच के साथ आएंगे Redmi GM के अनुसार, Redmi Note 8 में बड़ी बैटरी दी जाएगी.बोला जा रहा है की Redmi Note 8 सीरीज 5000mAh बैटरी के साथ आएगी इसी के साथ ये सीरीज 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी Redmi Note 8 सीरीज इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आ सकती है