24 अक्‍टूबर को होगा चीन के बीच बने दुनिया के सबसे बड़े सी ब्रिज का उद्घाटन

24 अक्‍टूबर को हांगकांग और चीन के बीच बने दुनिया के सबसे बड़े सी ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा। समंदर पर बने दुनिया के इस विशालतम पुल का नाम हांग कांग झुहाई मकाऊ ब्रिज है और इस ब्रिज के खुलने से चीन-हांगकांग के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला समय घटकर सिर्फ 30 मिनट का रह जाएगा। अभी चीन से हांगकांग की दूरी तय करने में तीन घंटे का समय लगता है। इस पुल को अत्‍याधुनिक वास्‍तुकला का नायाब उदाहरण करार दिया जा रहा है। यह पुल पर्ल रीवर डेल्‍टा पर बसे शहरों को आपस में जोड़ता है।

Image result for चीन और हांगकांग के बीच बना सबसे बड़ा सी ब्रिज

तय की गई कारों की संख्‍या

चीनी अथॉरिटी की ओर से बताया गया है कि यह पुल दुनिया का सबसे लंबा पुल है जो 55 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ आधे घंटे में तय करता है। चीन की न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ के मुताबिक पुल पर्ल नदी पर स्थित लिंगदिंगयांग पर बना है। इस पु‍ल का निर्माण कार्य दिसंबर 2009 में शुरू हुआ था। यह पुल हांगकांग और चीनी शहर झुहाई को आपस में जोड़ता है। हांगकांग में सांसदों ने चेतावनी दी थी कि इस पुल के बनने से लंताऊ द्वीप पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा और इससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचेगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से हालांकि पुल से गुजरने वाले प्राइवेट वाहनों की संख्या सीमित कर दी गई है। पुल से सिर्फ 5,000 प्राइवेट कारों को गुजरने की मंजूरी दी जाएगी। यह पुल एक ब्रिज-टनल सिस्‍टम पर बना है और तीन तारों की सीरीज से इस पुल को तैयार किया गया है। इसके अलावा समंदर के नीचे से भी एक सुरंग गुजरती है और साथ ही साथ दो कृत्रिम द्वीप भी इस पुल की खूबसूरती को बढ़ाते हैं।