2019 में घट जाएगी हिंदुस्तान की विकास दर

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा खज़ाना (आईएमएफ) ने वर्ष 2018 के लिए हिंदुस्तान के विकास दर के अनुमानों को 7.3 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, लेकिन 2019 के लिए अनुमान में 0.1 प्रतिशतकी कटौती कर दी है. आईएमएफ ने 2019 के लिए विकास दर के अनुमान को घटाकर 7.4 कर दिया है. Image result for विकास दर

वहीं, आईएमएफ ने हिंदुस्तान के मुकाबले चाइना के विकास के पूर्वानुमान में भी कटौती की है. आईएमएफ ने 2019 के लिए चाइना के विकास दर के अनुमान को 6.4 से घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है. दरअसल, आईएमएफ का मानना है कि चाइना पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का प्रभाव उसके विकास दर पर पड़ेगा, इसलिए उसकी गति कम हो जाएगी.हालांकि आईएमएफ ने 2018 के लिए चाइना के विकास दर के अनुमान को 6.6 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.

आईएमएफ के ताजा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं. इससे पहले आईएमएफ ने इसी वर्ष अप्रैल महीने में भी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में 2018 के लिए हिंदुस्तान का विकास दर 7.3 प्रतिशत  2019 के लिए विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था. जबकि पिछले वर्ष (2017) आईएमएफ ने विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.

2019 के लिए विकास दर में कमी का कारण 

दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसके चलते दुनियाभर में आर्थिक अनिश्चितता का माहौल बन गया है. यही कारण है कि आईएमएफ ने 2019 के लिए विकास दर में छोटी रूप से कमी कर दी है.

आईएमएफ ने वैश्विक विकास दर का अनुमान भी घटाया

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा खज़ाना ने वैश्विक विकास दर के अनुमान को भी घटा दिया है. आईएमएफ ने 2018 के लिए पहले संसार की औसत विकास दर के 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था, जिसे अब घटाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया है.