18.45 अरब डॉलर दान करेंगी जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी

जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी ने अपनी आधी संपत्ति यानी 18.45 अरब डॉलर (1.29 लाख करोड़ रुपए) दान करने का ऐलान किया है. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 36.9 अरब डॉलर (2.58 लाख करोड़ रुपए) है. मैकेंजी के पास अमेजन के जो शेयर हैं उनकी इतनी वैल्यू है. अमेजन के सीईओ  संसार के सबसे बड़े धनी जेफ बेजोस से पिछले महीने तलाक के बाद मैकेंजी के हिस्से में अमेजन के 4% शेयर आए थे  वो संसार की चौथी सबसे धनी महिला बन गई थीं.

दुनिया की 3सबसे धनी महिलाएं

नाम/ग्रुप नेटवर्थ (रुपए)
फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स (लोरियल, फ्रांस) 3.80 लाख करोड़
एलाइके वॉल्टन (वॉलमार्ट, यूएस) 3.24लाख करोड़
जैकलीन मार्स (मार्स, यूएस) 2.77लाख करोड़
  1. गिविंग प्लेज मुहिम से प्रेरित होकर मैकेंजी ने आधी संपत्ति दान का निर्णय किया है. यह मुहिम वॉरेन बफे, बिल गेस्ट  मिलिंडा गेट्स ने 2010 में प्रारम्भ की थी. इसके जरिए संसार के अमीरों को परोपकार के कामों में दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है.
  2. अब तक 204 आदमी  परिवार गिविंग प्लेज मुहिम से जुड़ चुके हैं. मंगलवार को मैकेंजी समेत 19 लोग जुड़े. इनमें वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन  पिंटरेस्ट के को-फाउंडर पॉल सिआरा भी शामिल हैं.
  3. मैकेंजी ने बोला है कि परोपकार के प्रति मेरा नजरिया हमेशा विचारशील रहेगा. मैं इसके लिए वक्त दूंगी, कोशिश  परवाह करती रहूंगी लेकिन इंतजार नहीं करूंगी. मैकेंजी के निर्णय की जेफ बेजोस ने तारीफ की है.
  4. वॉरेन बफे ने इस मौके पर बोला है संसार की बेहतरी के लिए शांतिपूर्ण  प्रभावी ढंग से कार्य करने वाले लाखों लोगों से जो प्रेरणा हम लेते हैं, गिविंग प्लेज ग्रुप की उदारता उसी की झलक है.
  5. मैकेंजी के पूर्व पति जेफ बेजोस संसार के सबसे बड़े धनी हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 115 अरब डॉलर (8 लाख करोड़ रुपए) है. इंडेक्स में मैकेंजी का 22वां नंबर है.