11 वर्ष की एक बच्ची ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मांगी ये इजाजत

पोलैंड की 11 वर्ष की एक बच्ची ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर हिंदुस्तान आने की इजाजत देने की विनती की है बच्ची ने लेटर में लिखा है कि कुछ दिन पहले तक गोवा ही उसका घर था लेकिन उन्हें वापस पोलैंडभेज दिया गया लेकिन वह हिंदुस्तान में ही रहना चाहती है बच्ची ने बोला है कि हिंदुस्तान ही उसकी मां  उसका घर है


पोलैंड की 11 वर्ष की बच्ची अलिस्जा ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  नए विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की है कि उसे  उसकी मां को फिर से गोवा में रहने की इजाजत दी जाएअलिस्जा ने लिखा की मैं गोवा में अपने स्कूल से बहुत प्यार करती थी गोवा की सुंदरता  प्राकृतिक दृश्य उसे हिंदुस्तान की ओर आकर्षित करते हैं यहां पर जानवरों के रेस्क्यू सेंटर में गायों की देखभाल करने की दिनचर्या को भी वह याद करती है

भारत में उसकी मां को किया गया ब्लैक लिस्ट

अलिस्जा ने बताया कि वह पिछले बहुत ज्यादा समय से हिंदुस्तान में रह रही थी कुछ दिन पहले ही वह अपनी मां के साथ हिंदुस्तान से बाहर गई थी लेकिन उसके बाद उन्हें हिंदुस्तानलौटने की अनुमति नहीं दी गई बच्ची ने बताया कि 24 मार्च को उन्हें बताया गया कि उनके हिंदुस्तान में रुकने की अवधि अब समाप्त हो गई है इस कारण उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है बच्ची ने बताया कि इसमें उसकी  उसकी मां की कोई गलती नहीं है वह अपनी पुरानी जिंदगी को बहुत ज्यादा मिस करती हैं  हिंदुस्तान वापस आना चाहती हैं

सुषमा स्वराज पहले ही कर चुकी हैं मदद
अलिस्जा ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  नए विदेश मंत्री एस जयशंकर से विनती की है कि उसकी मां का नाम ब्लैक लिस्ट से हटा दिया जाए जिससे उन्हें गोवा में फिर से रहने की अनुमति दी जा सके बताया जाता है कि अलिस्जा की मां मारतुशका कोतलारस्का ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक बार पहले भी मदद मांग चुकी हैं अलिस्जा की मां ने सुषमा स्वराज से बेटी से मिलने की गुहार लगाई थी मारतुश्का को बेंगलुरू के
इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीजा अवधि से अधिक वक्त तक रुकने के कारण डिटेन किया गया था मानवीय आधार पर मारतुश्का को हिंदुस्तान आने की अनुमति दी गई लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों को हिंदुस्तान छोड़ना पड़ा था अभी अलिस्जा  उसकी मां मारतुश्का कंबोडिया में रह रही हैं