महिलाएं पैरो की वैक्सिंग कराते वक्त भूल से भी न करे ये गलती

अमूमन महिलाओं को अपने शरीर के किसी भी भाग पर बालों का होना पसंद नहीं होता। शायद यही कारण है कि महिलाएं वैक्सिंग कराती हैं लेकिन बालों को हटाने का यह तरीका उन्हें काफी दर्द देता है।

ऐसे में अगर आप चाहें तो शेविंग की मदद से भी अपने बालों को हटा सकते हैं। खासतौर से पैरों के बालों को हटाने के लिए शेविंग काफी अच्छा तरीका हो सकता है, हालांकि पैरों की शेविंग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ जरूरी बातों के बारे में-

कोशिश करें कि आप बालों को शेव नहाते समय ही करें। नहाने के अंत में बालों को शेव करने से काफी आसानी होती है। दरअसल नहाने से आपके बालों के भीतर छिपी गंदगी बाहर निकल जाती है, जिससे आप को छोटे और छिपे हुए बाल भी आसानी से दिखाई देते हैं।

महिलाओं के लिए मार्केट में अलग से रेजर अवेलेबल हैं। कोशिश करें कि आप जब भी शेविंग करें तो उसी रेजर से करें। साथ ही समय समय पर अपने रेजर में लगने वाले ब्लेड को बदलती रहे।

जब आप शेव करती हैं तो आपकी स्किन बहुत रूखी हो जाती है। ऐसे में त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए आप किसी अच्छे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें।