सोशल नेटवर्क में से एक इंस्टाग्राम हुआ बंद

 हम सब की जिंदगी का अभिन्न भाग बन चुकी सोशल मीडिया की संसार में आज आकस्मित से तहलका मच गया. दरअसल आज करीब साढ़े 12 बजे संसार में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाले सोशल नेटवर्क में से एक इंस्टाग्राम ने आकस्मित से कार्य करना बंद कर दिया था  जब भी कोई इंस्टाग्राम खोलता था तो उस पर सिर्फ एक खली पेज दीखता है जिसपर “5xx Server Error” लिखा हुआ दिख रहा था. यह सिलसिला कुल चालीस मिनट तक चला था.
Image result for इंस्टाग्राम हुआ बंद

इस दौरान संसार भर के सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस घटना को लेकर कई तरह के मिम्स बना कर इसका कई तरह से मजाक उड़ाया है.

एक ट्विटर उपभोक्ता ने लिखा है कि इंस्टाग्राम बंद हो गया है  इस तरह से हमें मौका मिला है कि है हम सोशल मीडिया के जाल से बहार निकल सके है.

इसी तरह एक उपभोक्ता ने यह भी लिखा कि आज रात ट्विटर पर रहने वाले सभी इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं में आपका स्वागत है लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि हमें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि आपका भोजन कैसा दिखता है.

कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम के बंद होने पर अपनी समस्या को इस तरह हास्य रूप से बयां किया है

कुछ उपभोगताओं ने फिल्मो के द्रश्यों को लेकर भी इस घटना का मजाक बनाया