सोनिया गांधी ने जेटली की पत्नी को पत्र लिखकर जताया दुःख

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन पर शोक जाहीर किया है उन्होंने जेटली की पत्नी संगीता जेटली (Sangeeta Jaitley) को लेटर लिखकर अपना दुख जाहिर किया है

सोनिया गांधी ने लेटर में लिखा है कि . उन्होंने अंत समय तक अदम्य साहस के साथ गंभीर बीमारी का मुकाबला किया अरुण जेटली के निधन की समाचार आने के कुछ समय बाद ही सोनिया गांधी उनके घर पहुंचीं  संगीता जेटली को गले लगाते हुए अपनी संवेदना जाहीर की

पूर्व वित मंत्री अरुण जेटली की विपक्ष के साथ भी अच्छी दोस्ती थी

संगीता जेटली को लिखे लेटर में सोनिया गांधी ने कहा, मैं आपके पति के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं उन्होंने कहा, ‘मुझे आपके प्रिय पति अरुण जेटली जी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जेटली जी वह आदमी थे जिनके दलगत पॉलिटिक्स से इतर ज़िंदगी के हर तबके में मित्र  चाहने वाले थे ‘ उन्होंने कहा, ‘कैबिनेट मंत्री, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष  सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट के तौर पर उनकी बौद्धिक क्षमता, योग्यता  संवाद कौशल सर्वविदित है ‘ कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘जेटली जी ने बीमारी से अंतिम दम तक जंग लड़ी उनका जाना इस अर्थ में  भी दुखद है कि उन्हें अभी सार्वजनिक ज़िंदगी बहुत सहयोग देना था ‘