सेंसेक्स 74.75 अंको की बढ़त के साथ, निफ्टी 11869.40 अंको पर जाकर हुआ बंद

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 74.75 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के बाद 39666.83 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.90 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11869.40 के स्तर पर खुला.

ऐसा रहा महान शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी, भारती एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, एल एंड टी, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एशियन पेंट्स व कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले. वहीं, गिरावट वाले महान शेयरों की बात करें तो इनमें इमामी, बीपीसीएल, आईओसी, जेएसडब्ल्यू स्टील व रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स शामिल हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें को गुरुवार को सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी व इंफ्रा शामिल हैं.

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर बाजार का हाल

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 93.04 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39685.12 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी में 9.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशतकी बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11857.30 के स्तर पर था.

69.32 के स्तर पर खुला रुपया

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 69.26 के स्तर पर खुला. इससे पहले बुधवार को रुपया 69.15 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

बुधवार को लाल निशान पर खुला था बाजार

बुधवार को शेयर मार्केट लाल निशान पर खुला था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 63.84 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के बाद 38371.10 के स्तर पर खुला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11779.20 के स्तर पर खुला था.

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 157.14 अंकों की बढ़त के साथ 39592.08 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के बाद 11847.50 के स्तर पर बंद हुआ था.