सेंसेक्स 330 अंक की बढ़त के साथ, निफ्टी 85 प्वाइंट पर बंद

शेयर मार्केट गुरुवार को फायदे में रहा. सेंसेक्स 330 अंक की बढ़त के साथ 39,831.97 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 410 प्वाइंट चढ़कर 39,911.92 तक पहुंचा था. निफ्टी की क्लोजिंग 84.80 अंक ऊपर 11,945.90 पर हुई. इंट्रा-डे में 107 प्वाइंट चढ़कर 11,968.55 का स्तर छुआ था.

एनएसई पर फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1.2% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 21 व निफ्टी के 50 में से 32 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. एनएसई के 11 में से 6 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे. फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.2% चढ़ा. दूसरी ओर ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.56% नुकसान में रहा.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
एनटीपीसी 3.32%
यस बैंक 2.34%
बजाज फाइनेंस 2.28%
बीपीसीएल 2.10%
भारती एयरटेल 2.05%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
सन फार्मा 2.57%
आयशर मोटर्स 2.22%
जी एंटरटेनमेंट 2.13%
महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.03%
ओएनजीसी 1.34%

नई सरकार की नीतियों, भारतीय रिजर्व बैंक की पॉलिसी पर मार्केट की नजर

एवीपी इक्विटी रिसर्च, आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च हेड (इन्वेस्टमेंट सर्विसेज) नरेंद्र सोलंकी का बोलना है कि मार्केट को नयी सरकार की नीतियों का इंतजार है. तिमाही नतीजों का सीजन लगभग समाप्त हो चुका है. अगले महीने भारतीय रिजर्व बैंक की पॉलिसी, पूर्ण बजट व प्रमुख सेक्टर्स की ग्रोथ के लिए सरकार की नीतियों का खाका आने वाले समय में मार्केट की दिशा तय करेंगे.