सेंसेक्स 311.98 अंको की गिरावट के साथ, निफ्टी 96.80 अंको पर जाकर हुआ बंद

बीते दो सत्रों की गिरावट के बाद शेयर मार्केट मंगलवार को फायदे में रहा. सेंसेक्स 311.98 अंक की बढ़त के साथ 39,434.94 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 39,490.64 तक पहुंचा था. निफ्टी की क्लोजिंग 96.80 प्वाइंट ऊपर 11,796.45 पर हुई. इंट्रा-डे में 11,814.40 का उच्च स्तर छुआ था.

Related image

सेंसेक्स निचले स्तर से 489 अंक ऊपर आया
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 177 प्वाइंट गिरकर 38,946.04 के निचले स्तर पर पहुंच गया था. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के हेड फंडामेंटल रिसर्च (इन्वेस्टमेंट सर्विसेज), नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक मौसम विभाग के बयान के बाद मार्केट ने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली. आईएमडी ने बोला कि करीब आधे देश में मॉनसून की बारिश हो चुकी है.आगे के लिए भी स्थितियां अच्छी बनी हुई हैं. सोलंकी के मुताबिक आखिरी घंटों में बैंकिंग, मेटल  रिएलिटी शेयरों में खरीदारी बढ़ने से भी सेंटीमेंट बेहतर हुए.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में 2.5% बढ़त

सेंसेक्स के 30 में से 20  निफ्टी के 50 में से 35 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. एनएसई के सभी 11 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे. मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.74% की तेजी आई.अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल के रेट लगातार दूसरे दिन कम होने से ऑयल कंपनियों के शेयरों को लाभ हुआ. बीपीसीएल का शेयर 3% बढ़त के साथ बंद हुआ. भारतपेट्रोलियम में 2.5%  भारतीय तेल में 1.5% उछाल आया.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
जेएसडब्ल्यू स्टील 3.18%
बीपीसीएल 3.03%
रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.61%
एक्सिस बैंक 2.26%
टाटा स्टील 2.03%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
यस बैंक 2.05%
इन्फ्राटेल 1.28%
एशियन पेंट 1.03%
इंडसइंड बैंक 0.67%
एलएंडटी 0.59%