सेंसेक्स 0.12 अंको की गिरावट से साथ , निफ्टी 0.09 अंको पर जाकर रूका

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर मार्केट लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 47.44 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के बाद 39769.04 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.40 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के बाद 11899.90 के स्तर पर खुला.

Image result for निफ्टी 0.09 अंको की गिरावट के साथ, सेंसेक्स

ऐसा रहा महान शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, आईओसी, यूपीएल व एशियन पेंट्स के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले. वहीं, गिरावट वाले महान शेयरों की बात करें तो इनमें वेदांता, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, एचडीएफसी व इंडिया बुल्स हाउसिंग के स्टॉक्स शामिल हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें को बुधवार को एफएमसीजी, आईटी व मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें एनर्जी, ऑटो व इंफ्रा शामिल हैं.

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर बाजार का हाल

प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 116.08 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39932.56 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी में 21..90 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11931.90 के स्तर पर था.

68.90 के स्तर पर खुला रुपया

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 68.85 के स्तर पर खुला. इससे पहले मंगलवार को रुपया 68.93 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

मंगलवार को सपाट स्तर पर खुला था बाजार

मंगलवार को शेयर मार्केट सपाट स्तर पर खुला था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3.70 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की बढ़त के बाद 39690.20 के स्तर पर खुला था.वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.90 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11867.50 के स्तर पर खुला था.

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

इससे पहले मंगलवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 129.98 अंकों की बढ़त के साथ 39816.48 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.70 अंकों की बढ़त के बाद 11910.30 के स्तर पर बंद हुआ था.