सूर्य आया पवित्र काबे के ठीक ऊपर, अब दुनिया भरके मुसलमान करेंगे ये…

सूरज पवित्र काबे के ठीक ऊपर आ गया है, इस समय काबा और मस्जिद हराम सभी चीज़ों का साया नहीं रहा, दुनिया भरके मुसलमान क़िबले की सही दिशा निर्धारित कर सकते हैं। समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, बुधवार को दो बजकर अठारह मिनट पर सूरज बिल्कुल पवित्र काबा के ठीक ऊपर आ गया। ऐसे समय कहा जाता है कि यही वह वक़्त है जब क़िबले की सही दिशा निर्धारित की जाती है।

बताया जाता है कि इस समय पवित्र मस्जिदुल हराम में मौजूद सभी चीज़ों का साया समाप्त हो जाता है और दुनिया भर के सायों की दिशा अल्लाह के घर की ओर होती है। यह एक ऐसा समय होता है जब पवित्र शहर मक्का से बाहर के मुसलमान क़िबले की सही दिशा का पता लगाते हैं।

सही दिशा को निर्धारित करने के लिए एक छड़ी लेकर उसे जमीन में गाड़ दें जहां ज़मीन पर उसकी ऊपरी नोक की छाया पड़े वहां निशान लगा दें। इन दोनों निशानों के बीच एक रेखा खींचे। यह रेखा पूर्व से पश्चिम की ओर दिशा का ज्ञान कराती है।

इस बात का ख़ास ख़्याल रहे कि इसका पहला निशान पश्चिम की ओर तथा दूसरा पूर्व की ओर रहेगा। छाया के विपरीत खींची गई रेखा का रुख़ क़िबले की ओर होगा। दोबारा सूरज 16 जुलाई को पवित्र काबे के ऊपर से गुज़रेगा।