सीरीज में नहीं चले ख्वाजा ,इस वजह से हुए टीम से बहर

एशेज सीरीज (Ashes) के तीसरे टेस्ट मैच में मिली पराजय के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) ने चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में बड़े परिवर्तन किए हैं बुधवार से ओल्ड ट्रेफर्ड में प्रारम्भ हो रहा चाैथा टेस्‍ट दोनों ही टीमों के लिए बहुत ज्यादा अहम है इस मुकाबले में पराजय के साथ ही इंग्लैंड की एशेज ट्रॉफी (Ashes) जीतने की उम्मीद भी समाप्त हो जाएगी वहीं ऑस्‍ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी पर अपनी पकड़ मजबूत कर लेगा, क्योंकि अगर सीरीज बराबरी पर भी रहती है तो ट्रॉफी पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहती इसीलिए चौथे टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को घोषित 12 सदस्यीय टीम में उसने बड़े परिवर्तन किए हैं

जहां उन्होंने नंबर तीन पर स्‍थापित खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को बाहर कर दिया है, वहीं स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की टीम में वापसी हो गई है चोटिल होने की वजह से तीसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले स्मिथ ने ख्वाजा की स्थान ली है इनके अतिरिक्त अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की भी टीम में वापसी हो गई है

सीरीज में नहीं चले ख्वाजा 

इस सीरीज में अभी तक उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) कुछ खास नहीं कर पाए थेछह पारियों में उन्होंने 20.33 की औसत से रन बनाए थे पिछली छह पारियों में ख्वाजा के बल्ले से 13, 40, 36, 2, 8  23 रन ही निकले ऐसे में इतने अहम मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई भी गलती नहीं करना चाहती ख्वाजा की स्थान स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) लेंगे

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की बाउंसर से चोटिल हो गए थे जिस वजह से उन्हें उस टेस्ट मैच में मैदान से बाहर जाना पड़ा था दूसरी पारी में उनकी स्थान मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) बल्लेबाजी करने आए थेचोटिल होने से पहले स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट में 92 रन बनाए थे जबकि पहले टेस्ट में 142  144 रन की पारी खेली थी 

 मौके को भुनाने में पास रहे लाबुशेन

दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी से स्मिथ की स्थान आए वैकल्पिक खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)  मौके को भुनाने में पास रहे उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 59 रन बनाए थे इसके बाद तीसरे टेस्‍ट मैच में 74  80 रन की पारी खेली थी इसी के दम पर वह चौथे टेस्ट के लिए भी टीम में स्थान बनाने में पास रहे

 

जेम्स पैटिसन की स्थान आए स्टार्क

चौथे टेस्ट मैच के लिए जेम्स पै‌टिसन (James Pattinson) को आराम दिया गया हैउनकी स्थान अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क  (Mitchell Starc) को टीम में शामिल किया गया है स्टार्क ने पिछले सप्ताह डर्बीशर के विरूद्ध खेले गए टूर मैच में सात विकेट लिए थे हालांकि प्लेइंग इलेवन में स्टार्क  पीटर सिडल में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है

ऑस्ट्रेलियाई टीम:  टिम पेन, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, पीटर सिडल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर