सीमित दायरे में शेयर बाजार

IT, फार्मा और पीएसयू बैंक सेक्टर में कमजोरी दिख रही है. दिग्गज शेयरों में HCL Tech, टेक महिंद्रा, विप्रो, एनटीपीसी, HUL, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और टीसीएस 3-1.1 फीसदी तक गिरे हैं. इसके अलावा TCS, इंफोसिस, NTPC, HDFC, ICICI बैंक, सन फार्मा और एशियन पेंट्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

Image result for सीमित दायरे में शेयर बाजार

Nifty के पांच गिरने वाले शेयर

  1. HCL Tech
  2. टेक महिंद्रा
  3. विप्रो
  4. सिपला
  5. HUL

इन शेयरों में तेजी

अॉटो, मेटल, FMCG सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. दिग्गज शेयरों में Larsen & Toubro करीब 6% चढ़ा हैं. वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम 2.50%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2%, Yes bank 1.46%, अडानी पोर्ट्स (1.54%), टाटा मोटर्स (1.43%) में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है.

Nifty के पांच चढ़ने वाले शेयर

  1. Larsen & Toubro
  2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम
  3. यस बैंक
  4. IOC
  5. Indiabulls Housing Finance

8 पैसे बढ़त के साथ 73.87/$ पर खुला रुपया

बुधवार को 28 पैसे की गिरावट के बाद गुरुवार को रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे की बढ़त के साथ 73.87 पर खुला. वहीं रुपये में कल बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

डॉलर के मुकाबले रुपया कल 28 पैसे घटकर 73.95 के स्तर पर बंद हुआ था. एेसे बुधवार को कारोबार के दौरान रुपए की शुरुआत भी कमजोर हुई थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 73.92 के स्तर पर खुला था.

शेयर बाजार में मजबूती, Sensex 100 प्वाइंट चढ़कर खुला

गुरुवार को बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. Sensex 110 प्वाइंट्स यानी 0.30% बढ़कर 34,555 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 28 प्वाइंट्स बढ़कर 10,415 पर खुला.

एशियाई बाजारों में जापान को छोड़ सभी में मजबूत शुरुआत

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन एशियाई बाजारों में जापान को छोड़ सभी में मजबूत शुरुआत देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई सबसे ज्यादा 170 प्वाइंट यानि 0.78% की गिरावट के साथ 21,749.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं हैंग-सेंग (Hang Seng) 460 प्वाइंट यानि 1.84% की बढ़त के साथ 25,440.45 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में बढ़त है. शंघाई कंपोजिट 29 प्वाइंट की बढ़त के साथ 2,632.22 पर कारोबार कर रहा है.

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी में भी 0.62 फीसदी की मजबूती दिख रही है, ताइवान इंडेक्स भी 49 प्वाइंट यानि 0.50 फीसदी गिरकर 9,851.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बुधवार को बाजार का हाल

महीने के आखिरी दिन भारतीय बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 551 अंक और निफ्टी 188 अंक चढ़कर बंद हुआ.

हालांकि आज की तेजी के बावजूद सेंसेक्स में पिछले दो महीने की गिरावट काफी बड़ी रही, ये फरवरी 2016 के बाद से अब तक सबसे बड़ी गिरावट है.