सरकार ने इन 19 सामानों पर बढ़ा दी कस्टम ड्यूटी, जानिये कीमते

सरकार ने विदेश से इंपोर्ट किए गए 19 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। सरकार के इस कदम से विदेश से मंगाए जाने वाले एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत 19 सामान मंहगे हो सकते हैं। इस फैसले से विदेश से खरीदे जाने वाले इन 19 सामानों के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

एक नज़र डालते हैं उन 19 सामानों पर जिनपर सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाई-

-एसी, फ्रिज,10 किलो से कम की वॉशिंग मशीन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 20% की गई।
-एसी और फ्रिज के कंप्रेशर पर ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 10 पर्सेंट हुई।
-स्पीकर पर ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 15% हुई।
-फुटवियर पर 20 से बढ़ाकर 25 और रेडिकल कार टायर पर 10 से बढ़ाकर 15% बेसिक कस्टम ड्यूटी हुई।