सरकारी कन्या मिडिल स्कूल के बाथरूम में मिला सेनेटरी पैड, छात्राओं के साथ हुई शर्मनाक हरकत

पंजाब के फाजिल्का जिले की अबोहर तहसील में स्थित गांव कुंडल के सरकारी कन्या मिडिल स्कूल के बाथरूम में सेनेटरी पैड मिलने के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई, पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत के बाद एसडीएम पूनम सिंह ने स्कूल में पहुंचकर मामले की तफ्तीश की
Image result for सरकारी कन्या मिडिल स्कूल के बाथरूम में मिला सेनेटरी पैड

यह मामला पंजाब के CM तक भी पहुंच चुका है, राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की जांच सोमवार तक पूरी करने के साथ-साथ मामले में आरोपित दो टीचरों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं दरअसल, सरकारी स्कूल के बाथरूम में दो दिन पूर्व सेनेटरी पैड मिले थे, एक अध्यापिका को जब इसकी समाचार लगी तो उन्होंने 7वीं की छात्राओं से इस बारे में पूछताछ की  बोला कि इससे फ्लश जाम हो जाती है, इसके बाद उन्होंने आठवीं कक्षा की छात्राओं को बुलाकर भी तलाशी ली छात्राओं ने आरोप लगाया है उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी

छात्राओं ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने इस बारे में स्कूल हेड से बात की तो उन्होंने घटना पर अफसोस जताया, साथ ही आरोपित अध्यापिका से बात करने का आश्वासन दिया अभिभावकों का कहना है कि दो दिन से छात्राएं भय के कारण स्कूल नहीं जा रहीं हैं,वहीं एसडीएम ने छात्राओं को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हुए बोला कि डरने की जरुरत नहीं है, जिसने गलत किया है उसे सजा मिलेगी