सप्ताह के पहले दिन फिर बढ़े पेट्रोल – डीजल के दाम

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सोमवार को बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 8 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही अब दिल्ली में पेट्रोल 82.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल 75.46 प्रति लीटर महंगा हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 88.18 रुपये पहुंच गया है। मुंबई में डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है|

Image result for सप्ताह के पहले दिन फिर बढ़े पेट्रोल - डीजल के दाम

देश के 4 महानगरों में पेट्रोल की कीमतें

दिल्ली- 82.72 रुपये .

कोलकाता-84. 54 रुपये .

मुंबई-88.18 रुपये .

चेन्नई-85.99 रुपये .

देश के 4 महानगरों में डीजल की कीमतें .

दिल्ली-75.46 रुपये .

कोलकाता-77. 31 रुपये .

मुंबई-79.11 रुपये .

चेन्नई-79.80 रुपये .

मालूम हो कि रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 6 पैसे जबकि डीजल के दाम 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6 पैसे 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।