सचिन तेंदुलकर ने संसार के महानतम बल्लेबाजों सर डॉन ब्रेडमैन को श्रद्धांजलि दी.

भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन  महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने संसार के महानतम बल्लेबाजों में शूमार ऑस्ट्रेलिया के महान दिवंगत बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन को श्रद्धांजलि दी. सचिन ने यह श्रद्धांजलि उनके 111वीं वर्षगांठ पर दीं. सचिन ने ट्वीटर पर प्रशंसकों को बताया कि ब्रैडमैन सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज नहीं थे वो एक दयालु मजाकिया इंसान भी थे सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘कई लोग सर डॉन ब्रेडमैन को उनकी अतुलनीय बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, मगर मैं उन्हें दयालु स्वभाव  मजाकिया लहजे के लिए जानता हूं जो मैंने तब अनुभव किया था जब मैं 1998 में उनसे मिला था.

सचिन की अकसर सर डॉन ब्रैडमैन से तुलना होती थी सचिन तेंदुलकर को डॉन ब्रैडमैन ने अपने घर पर आने का न्योता भी दिया था वर्ष 1998-99 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सचिन तेंदुलकर  शेन वॉर्न ने सर डॉन ब्रैडमैन से मुलाकात की थी ब्रैडमैन ने बताया था कि उन्हें सचिन में अपनी बल्लेबाजी की झलक दिखती है. ब्रैडमैन ने बताया था, ‘मैंने सचिन की बल्लेबाजी को टीवी पर देखा था, तो मैंने अपनी पत्नी को बुलाया मैंने खुद को कभी खेलते नहीं देखा लेकिन मुझे लगा कि ये खिलाड़ी वैसे ही खेलता है जैसे मेरा खेल हुआ करता था.

मेरी पत्नी ने सचिन की बल्लेबाजी देखी  उन्हें भी यही लगा कि मेरी  सचिन की बल्लेबाजी में बहुत ज्यादा समानता थी तकनीक, स्ट्रोक लगाने का स्टाइल बहुत ज्यादामिलता-जुलता था. 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे ब्रैडमैन को संसार का सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी प्रारम्भ की थी ब्रैडमैन का टेस्ट में 99.94 का औसत है  ये रिकॉर्ड अबतक कायम है ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 शतक  13 अर्धशतक लगाए ब्रैडमैन ने 12 दोहरे शतक  2 तिहरे शतक भी लगाए हालांकि अपने सारे करियर में ब्रैडमैन ने सिर्फ 6 छक्के लगाए.