सऊदी अरब मित्र राष्ट्रों से महत्वपूर्ण सहायता पाने में रहा विफल

सऊदी अरब से छह अरब डॉलर का राहत पैकेज मिलने के बावजूद पाक ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से सहायता का विचार छोड़ा नहीं है अधिकारियों ने बुधवार को बोला कि नकदी संकट से जूझ रहे राष्ट्र के विदेशी मुद्रा भंडार पर बहुत ज्यादा दबाव है पाक के पीएम इमरान खान ने इससे पहले इसी महीने वित्त मंत्री असद उमर को आईएमएफ से राहत पैकेज के लिए बात करने की अनुमति दी थी, क्योंकि वह (पाकिस्तान) अपने मित्र राष्ट्रों से महत्वपूर्ण सहायता पाने में विफल रहा था

Image result for सऊदी अरब मित्र राष्ट्रों से मह

सोमवार को इमरान खान रियाद रवाना हुए वह सऊदी अरब प्रायोजित अंतर्राष्ट्रीय निवेश आर्थिक मंच में भाग लेने रियाद गए थे इससे स्थिति बदल गई खान की सऊदी शाह सलमान  युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ मीटिंग के बाद सऊदी अरब ने पाक को छह अरब डॉलर की मदद देने की सहमति दी इसमें तीन अरब डॉलर भुगतान संतुलन के समर्थन  तीन अरब डॉलर कच्चे ऑयल के आयात के लिए दिए जाएंगे इस तीन अरब डॉलर के कर्ज को चुकाने के लिए पाक को अलावा समय मिलेगा

पाकिस्तान में शेयर बाजारों में तेजी  डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने के बाद यह सवाल किया जा रहा है कि क्या पाक को आईएमएफ के पैकेज की अब आवश्यकता रह गई हैवित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बोला कि पाक को चालू वित्त साल में आयात  विदेशी कर्ज के भुगतान के लिए 10 अरब डॉलर की आवश्यकता है सूत्रों ने बताया कि आईएमएफ से मदद लेने का विचार अभी मेज पर ही है  इस बारे में बातचीत नवंबर के पहले हफ्ते में होगी सूत्रों ने बोला कि सऊदी अरब से मदद मिलने के बाद अब आईएमएफ के साथ वार्ता में पाक की मोलभाव करने की क्षमता बढ़ेगी इससे पहले अधिकारियों ने बोला था कि पाक आईएमएफ से करीब आठ अरब डॉलर की मदद मांगेगा यह पाक के लिए आईएमएफ का अब तक का सबसे बड़ा खज़ाना होगा