श्रीलंका में मुस्लिम मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, जानिए ये है वजह

श्रीलंका सरकार में शीर्ष पदों पर आसीन नौ मुस्लिम मंत्रियों ने सोमवार को त्याग पत्र दे दिया ताकि ऑफिसर उनमें से कुछ के विरूद्ध लगे आरोपों की जाँच कर सकें.

इन शीर्ष मंत्रियों में से कुछ पर उस इस्लामिक चरमपंथी समूह से संबंध रखने के आरोप लगे हैं जिसे ईस्टर पर हुए खतरनाक आत्मघाती हमलों का जिम्मेदार माना गया.

सरकार के इन मुस्लिम राजनीतिकों ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार की कथित विफलता को लेकर भी विरोध प्रदर्शित किया. द्वीप की 2.1 करोड़ आबादी में मुस्लिमों की संख्या नौ फीसदी है. इस वर्ष 21 अप्रैल को हुए हमलों के बाद सरकार का अगुवाई कर रहे कुछ मुस्लिम राजनीतिकों को बढ़ते मुस्लिम आतंकवाद को उनके कथित समर्थन के कारण आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री रिशथ बाथिउथीन पर आईएस से जुड़े लोकल इस्लामिक समूह नेशनल तौहीद जमात को समर्थन देने का आरोप लगा. इसी समूह ने ये हमले किए थे जिसमें 258 लोगों की जान चली गई थी. श्रीलंका की 225 सदस्यीय संसद में 19 मुस्लिम हैं  उनमें से नौ के पास कैबिनेट, प्रदेश एवं उपमंत्री के पद हैं.