शेयर बाजार में कमजोरी, Sensex 100 प्वाइंट गिरकर खुला

ऑटो, पीएसयू बैंकिंग और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है. दिग्गज शेयरों में यस बैंक, टाटा मोटर्स, Infosys, SBI, इंडियाबुल्स हाउसिंग, गेल, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो 2.9-0.5 फीसदी तक चढ़े हैं.

Image result for शेयर बाजार में कमजोरी, Sensex 100 प्वाइंट गिरकर खुला

Nifty के टॉप पांच शेयर .

  1. HCL Tech
  2. टाटा मोटर्स
  3. टेक महिंद्रा
  4. GAIL
  5. Infosys

तेल शेयरों में गिरावट .

IT, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. दिग्गज शेयरों में BPCL, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, और TCS 4.5-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं.

साथ ही टाटा स्टील, सन फार्मा, ONGC, ICICI बैंक, इंफोसिस, विप्रो में भी गिरावट है.

रुपये में कमजोरी, 11 पैसे घटकर 73.55/$ पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बरकरार है. मंगलवार को रुपया 11 पैसे टूटकर 73.55/$ के स्तर पर खुला. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 2 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 73.44/$ के स्तर पर बंद हुआ था.

सोमवार को बाजार में जबरदस्त तेजी के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मतलब आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. Sensex 110 प्वाइंट्स यानी 0.0045% गिरकर 33,957 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 11 प्वाइंट्स गिरकर 10,239.40 पर खुला.

एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई सबसे ज्यादा 166 प्वाइंट यानि 0.79% की बढ़त के साथ 21,316.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं हैंग-सेंग (Hang Seng) 13 प्वाइंट यानि 0.054% की गिरावट के साथ 24,748.90 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में बढ़त है. शंघाई कंपोजिट 22 प्वाइंट की बढ़त के साथ 2,564.37 पर कारोबार कर रहा है.

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी में भी 0.37 फीसदी की मजबूती दिख रही है, ताइवान इंडेक्स भी 28 प्वाइंट यानि 0.30 फीसदी गिरकर 9,545.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार को बाजार का कैसा रहा हाल?

भारतीय बाजार 12 अक्टूबर के बाद की सबसे बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 718 अंक की शानदार बढ़त देखने को मिली तो वहीं निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 10,251 के पार बंद हुआ.

ICICI बैंक का शेयर 10 फीसदी बढ़कर 349 पर पहुंचा. कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाहि नतीजे पेश किए हैं जिसमें खराब लोन प्रोविजनिंग कम हुई है. PSU बैंक इंडेक्स ने भी जोरदार प्रदर्शन किया है.

  • सेंसेक्स 718 प्वाइंट बढ़कर 34,067 स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी 220 प्वाइंट के उछाल के साथ 10,250 के स्तर पर बंद हुआ
  • रुपया 2 पैसे बढ़कर 73.44/$ पर बंद