शिवसेना प्रमुख उद्धव 25 नवंबर को करेंगे अयोध्‍या का दौरा…

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की देरी को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुखर होकर पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। अब वे 25 नवंबर को अयोध्‍या जाएंगे। उनकी यात्रा के इंतजामों का जायजा लेने के लिए शिवसेना के चार बड़े नेता अयोध्‍या पहुंच चुके हैं। संजय राउत, मिलिंद नार्वेकर, एकनाथ शिंदे और अनिल परब अयोध्‍या में जगह और व्‍यवस्‍थाएं देख रहे हैं। ज्ञात हो कि हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में देरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया था।

Image result for शिवसेना प्रमुख उद्धव 25 नवंबर को करेंगे अयोध्‍या का दौरा...

मराठवाडा क्षेत्र में अपनी पार्टी के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुये ठाकरे ने कहा कि वह 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल करेंगे। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि वे आप राम मंदिर निर्माण का भरोसा देकर सत्ता में आए है। उन्होंने हिन्दुत्व के मुद्दे पर लोगों को वोट देने को कहा था। क्या हुआ? आप मंदिर का निर्माण कब करने जा रहे हैं?

उन्होंने शिवसेना की आलोचना करने के लिए राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार और छगन भुजबल पर भी निशाना साधा।