शारीर की कई दिक्कतों को दूर करने में रामबाण इलाज है ये योग, जानिए ऐसे

शहर के एक प्रसिद्ध आंखों के चिकित्सक को अक्सर पीठ का दर्द रहता था. कभी-कभी दर्द इतना ज्यादा होता कि उन्हें ऑपरेशन करने के लिए झुकना  खड़े होना तक कठिन हो जाता.ऐसे में उन्हें मदद मिली अयंगर पद्धति से योग सिखाने वाले गुरु की. उनका दर्द कुछ आसनों के जरिए सरलता से चला गया.

कई दिक्कतों को दूर करने में रामबाण है अयंगर योग
अयंगर योग की इस पद्धति के जानकार दावा करते हैं कि वह किसी भी आयु के कितने भी मोटे या पतले आदमी को सरलता से योग और आसन सिखा सकते हैं. सर्वाइकल, पीठ के दर्द, जोड़ों की तकलीफ  हड्डियों से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में इसे रामबाण माना जा रहा है. बेंगलुरु  हरिद्वार के बाद अब लखनऊ में भी योग की इस सरल पद्धति को बहुत ज्यादालोगों ने सीखना प्रारम्भ कर दिया है.

मुद्राओं  अवस्थाओं का अधिक महत्व
अष्टांग योग पर आधारित इन आसनों को लोगों को सरल ढंग से सिखाने की खोज योग गुरु बीकेएस अयंगर ने की थी. योगासन ज्ञान परंपरा की उनकी पद्धति मे मुद्राओं  अवस्था का सबसे ज्यादा महत्व होता है. आप कैसे खड़े होते हैं, कैसे बैठते हैं, कैसे चलते और झुकते हैं, इन सबको इसमें शामिल किया जाता है.

  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मौके पर दुनियाभर से संसार के भिन्न-भिन्न हिस्सों से योग की अद्भुत फोटोज़ सामने आई हैं. चौथे अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर जहां लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी जवानों ने बर्फीले रेगिस्तान पर योग किया, वहीं नौसैनिक आईएनएस विराट, आईएनएस ज्योति पर योग मुद्राओं में दिखे.आप भी देखिए योग दिवस की कुछ बेहतरीन तस्वीरें-
  • सदगुरु जग्गी वासुदेव ने लद्दाख क्षेत्र के इंडियन आर्मी के सियाचिन बेस कैंप के लिए योग सेशन आयोजित करवाया.
  • भारतीय सैनिक यहां बेहद ठंडे मौसम में भी योग करते दिखे.
  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने लद्दाख के बर्फीले रेगिस्तान पर योग दिवस मनाया. हिमवीरों ने 12 से 19 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ पर खड़े होकर भिन्न-भिन्नतरह के योग किए. यहां उन्होंने सूर्य नमस्कार भी किया. इन जवानों के हौसलों को सलाम.
  • अरुणाचल प्रदेश में हिंदुस्तान तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने लोहितपुर में डिगरु नदी में ‘नदी योग’ किया. यहां ITBP जवान पानी के अंदर योग क्रियाएं करते दिखे.
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशाखापट्टनम के बंगाल की खाड़ी में आईएनएस ज्योति के अंदर योग करते दिखे पूर्वी नौसेना कमांड के सबमरीन स्टाफ.
  • आन्ध्र प्रदेश में पूर्वी नौसेना कमांड के फ्लैग अधिकारी कमांडिंग इन चीफ वाइस ऐडमिरल करमबीर सिंह के साथ नौसेना कमांड के अन्य अधिकारियों ने भी योग किया.
  • केरल के कोच्चि तट पर आईएनएस जमुना में नौसेना अधिकारियों ने किया योग.
  • मुरादाबाद में पीएसी की 23वीं बटालियन ने ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की देखरेख में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले शाम को जल योग किया.
  • यूएस के हवाई की ओर जा रहे नौसेना कर्मचारियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आईएनएस सहयाद्री पर योग किया.
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीएसएफ की 108वीं बटालियन  वाटर विंग्स ने गुजरात के लक्की नल्लाह में तैरते हुए बॉर्डर आउटपोस्ट शक्ति में योग क्रिया की.
  • नौसेना कर्मचारियों ने मुंबई में रिटायर्ड हो चुके आईएनएस विराट पर सवार होकर योग मुद्राएं कीं.
  • म्यांमार की राजधानी यांगून में योग की अद्भुत तस्वीर.
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर असम के गुवाहाटी स्थित मशहूर कामाख्या मंदिर में साधुओं ने भी किया योग.
  • पूर्व पीएम  जेडी (एस) मुखिया एचडी देवगौड़ा ने भी योग किया. 85 वर्ष की आयु में देवगौड़ा योग करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बराबर मुक़ाबला देते दिखे.

बेल्ट, रस्सी  लकड़ी की चीजों का इस्तेमाल
योग में पीएचडी करने वाले डॉ अवधेश शर्मा के मुताबिक, अयंगर योग में किसी भी आयु के आदमी को सरलता से योगासन करवाया जा सकता है. चूंकि ज्यादातर लोगों के शरीर में लोच नहीं होती. आसन में शरीर को खींचना होता है जो बिना लोच के सरल नहीं होता. इसे सरल बनाने के लिए लकड़ी और फोम के ब्लॉक, बेल्ट, रस्सी  लकड़ी की बनी चीजों की मदद ली जाती है. इनसे ठीक मुद्रा में आसन करना सरल हो जाता है.

कई बीमारियों में लाभकारी है अयंगर योग
योगासन के पारंपरिक उपायों के मुकाबले अयंगर योग में ज्यादा कुशलता की आवश्यकता होती है. इसके लिए योग्य गुरु की देखरेख में नियमित एक्सरसाइज करना होता है. डॉ शर्मा के अनुसार, अयंगर योग का एक्सरसाइज सहायक उपकरणों की वजह से सरल होता है. इसके फायदे भी बहुत ज्यादा हैं. उनके मुताबिक, बीते चार सालों में पीठ, जोड़ और हड्डी की तकलीफ से जुड़े बहुत ज्यादा रोगियों को सही किया गया है. मधुमेह, लिवर  पेट से जुड़ी बीमारियों में इस योग का एक्सरसाइज धीरे-धीरे शरीर को स्वस्थ करता है.

  • नागिन  बिग बॉस फेम Aashka Goradia छोटे पर्दे की सबसे फिट ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं. फिटनेस फ्रीक  योग एडिक्ट आशका ने वर्ष 2017 में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड ब्रेंट ग्लोब के साथ विवाह कर ली थी. दोनों को साथ में योगा करना बहुत पसंद है. आशका  ब्रेंट ग्लोब अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटोज़  और विडियोज शेयर करते रहते हैं. यहां देखिए, दोनों की कुछ खास फोटोज
  • इन फोटोज में सीरियल ‘नागिन’ की ऐक्ट्रेस आशका अपने पति के साथ योग करते हुए दिख रही हैं.
  • आश्का ने अहमदाबाद में विवाह की थी, जहां ब्रेंट उनको ले जाने के लिए बकायदा बारात लेकर पहुंचे थे.
  • आशका ने अपने टीवी करियर की आरंभ 2002 में आकस्मित 37 वर्ष बाद से किया था.
  • आशका वर्ष 2012 में बिग बॉस में दिखाई दी थीं. तब वह 11 हफ्तों बाद आउट हो गई थीं.
  • ब्रेंट के साथ आशका सिलेब्रिटी डांस रिऐलिटी शो ‘नच बलिए’ में नजर आ चुकी हैं.
  • आशका ‘लागी तुझसे लगन’, ‘बालवीर’, ‘नागिन’  ‘नागिन 2’, महाराणा प्रताप, में भी कार्य किया है.
  • आशका  ब्रेंट सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ऐक्टिव रहते हैं.
  • आशका अपने फैन्स के लिए अपनी हॉट ऐंड सेक्सी फोटोज के साथ ही अपना वर्कआउट विडियो भी खूब शेयर करती हैं.
  • आशका ने हाल ही में पोल डांसिंग प्रारम्भ की है, जिसका एक विडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले दिनों शेयर किया था.