विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक के दम पर भारत ने बनाई मजबूत पकड़

भारत  वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच जमैका के सबाइना पार्क (Sabina Park)  में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच के पहले दिन भारतीय कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले मैदान पर  फिर उसके बाहर लोगों का दिल जीत लिया जहां मैदान पर कोहली ने 76 रन की पारी खेलकर स्टंप तक हिंदुस्तान को मजबूत स्थि‌ति में पहुंचाया, वहीं मैच के बाद उन्होंने  जो किया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है बीसीसीआई (BCCI) ने उनका एक वीडियो शेयर किया

दरअसल मैच के बाद वह फैंस के बीच में चले गए  उन्हें ऑटोग्रॉफ दिए  फोटो खिंचवाई यहीं नहीं उन्होंने फैंस को हाई फाइव भी दिया बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि विराट (Virat Kohli) ने तस्वीर, ऑटोग्राॅफ, स्माइल  दिल जीत लिया

विराट कोहली  (Virat Kohli) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के अर्धशतक के दम पर हिंदुस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं 46 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कोहली  (Virat Kohli) और अग्रवाल (Mayank Agarwal ने पारी को संभाला दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई स्टंप होने तक हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)  ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्रीज पर टिके हुए हैं विहारी 42  पंत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं

इसके अतिरिक्त कोहली ने पहले टेस्ट मैच के शतकधारी अजिंक्य रहाणे के साथ भी 49 रन की साझेदारी की रहाणे 24 रन ही बना सके भारतीय कैप्टन ने 163 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्हाेंने 10 चौके लगाए