लुईस हैमिल्टन ने पांचवीं बार जीता खिताब

 मर्सिडीज के रेसर लुईस हैमिल्टन ने इस वर्ष की फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप जीत ली है उन्होंने रविवार (28 अक्टूबर) को मैक्सिको ग्रांप्री रेस में दूसरा जगह हासिल कर यह खिताब अपने नाम किया ब्रिटिश रेसर ने अपने करियर में पांचवीं बार फॉर्मूला-1 खिताब पर कब्जा किया है वे ऐसा करने वाले तीसरे रेसर बन गए हैं  Image result for लुईस हैमिल्टन ने पांचवीं बार जीता खिताब

यह एफ-1 के करियर में सबसे अच्छा वर्ष है 
हैमिल्टन ने इसके साथ ही अर्जेटीना के महान जुआन मैनुएल फांगियो के 5 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है हालांकि, वे जर्मनी के रेसर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से दो खिताब पीछे हैं शूमाकर ने सात बार एफ-1 का खिताब को अपने नाम किया है, जो विश्व रिकॉर्ड है खिताबी जीत के बाद हैमिल्टन ने कहा, ‘यह बहुत ही अजीब एहसास है यह जीत मुझे बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत  कई रेसों से गुजरने के बाद मिली है यह एफ-1 के करियर में सबसे अच्छा वर्ष है ’

मैक्स वर्स्तापेन ने जीती मैक्सिको ग्रांप्री
रेडबुल टीम के रेसर नीदरलैंड के मैक्स वर्स्तापेन ने रविवार को मैक्सिको ग्रांप्री रेस में जीत दर्ज की इसके साथ ही वे रेडबुल टीम के सबसे कम आयु के रेसर बन गए, जिसने कोई रेस जीती है उन्होंने हैमिल्टन के पछाड़कर पहला जगह हासिल किया हैमिल्टन को पांचवां एफ-1 खिताब जीतने के लिए मैक्सिको ग्रांप्री में सातवां जगह हासिल करने की दरकार थीउन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस रेस में दूसरा जगह हासिल किया इससे उन्हे 18 अंक मिले

हैमिल्टन ने वर्ष की 19 में से 9 रेस जीती
फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप में इस वर्ष 21 रेस होनी हैं लुईस हैमिल्टन ने इनमें से 19वें रेस में ही ड्राइवर चैंपियनशिप जीतने के लिए महत्वपूर्ण 358 अंक हासिल कर लिए उन्होंने वर्षकी 19 में से नौ रेस जीतीं  तीन में दूसरे नंबर पर रहे जर्मनी के सेबस्टियन वेटल ड्राइवर चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं उनके 294 अंक हैं यानी, वेटल ब्रिटिश रेसर हैमिल्टन से 64 अंक पीछे हैं अगर वे अगली दो रेस जीत लें तो भी उनके अधिकतम 344 अंक ही हो सकते हैं यानी, तब भी वे हैमिल्टन से पीछे ही रहेंगे

कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप में मर्सिडीज नंबर-1 
इस वर्ष की कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप में मर्सिडीज की टीम सबसे आगे चल रही है उसके 19 रेस के बाद 585 अंक हैं फेरारी की टीम 539 अंक के साथ दूसरे  रेडबलु 362 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है रेनाल्ट (114) चौथे, हास फेरारी (84) पांचवें  मैक्लारेन-रेनाल्ट (62) पांचवें नंबर पर हैं फोर्स इंडिया 47 अंक के साथ सातवें नंबर पर है