लाइलाज बीमारियों को जड़ से दूर भगाती है गेहूं की घास, जानिये इसके फायदे

Wheat Grass के कई फायदे हैं  कई लाइलाज बीमारियों में इसकी महत्ता सामने आई है  कैंसर , दिल रोग, डायबीटीज  एक्जीमा  सोराइसिस जैसे असाधारण स्कीन रोग में इसका जोरदार असर सामने आया है . आइए जानते हैं इसके दस मुख्य फायदे 

1-कोलेस्टरॉल की मात्रा को करता है कम:
रिसर्च में पाया गया है कि Wheat Grass बुरे कोलेस्टरॉल की मात्रा को बहुत ज्यादा कम करते है इससे शरीर में खून के प्रवाह में किसी तरह की बाधा को ज्यादा से ज्यादा समाप्तकरता है . यही वजह है कि दिल रोग के मरीज के लिए इसे बेहतर  लाभकारी माना जाता है 

2- एजिंग की गति को करता है यानी बुढ़ापा से बचाता है:

Wheat Grass में क्लोरोफिल नामक खास पिगमेंट होता है जिसमें सुपरऑक्साइड डायसूटेमेज (SOD) नामक इंजाइम सुपर ऑक्साइड रेडिक्लस के उपर असर डालता है जिससे वो सरलता से नष्ट हो सके . इस खास गुण के कारण एजिंग की प्रक्रिया में देरी होती है  इंसासन ज्यादा से ज्यादा दिनों तक स्वस्थ  जवान रह सकता है

3- एक्जीमा  सोराइसीस जैसी गंभीर स्कीन की बीमारी से लड़ने में करता है मदद: 
Wheat Grass शरीर के अंदर  बाहर उपस्थित रहने वाले शत्रु बैक्टीरिया को मारने में सहायक होता है . Wheat Grass में उपस्थित पिगमेंट क्लोरोफिल की अच्छाई यह होती है कि ये मिट्टी में मोजूद तकरून 115 मिनरल्स में से 90 से ज्यादा सोखने में सफल होता है . यही वजह है कि Wheat Grass के फायदे दूसरे हरे भरे पौधों से कहीं ज्यादा असरदायक होते हैं . ऐसा पाया गया है कि Liquid क्लोरोफिल जो कि शरीर में जाकर बेकार पड़ी कोशिकाओं को नया  स्वस्थ बनाने में सहायक होता है . इसीलिए इसका OINTMENT सोराइसिस  एक्जीमा में बहुत ज्यादा असरदार माना जाता है . इतना ही शरीर के अंदर तमाम तरह के उपस्थित दवा के अवशेष  अन्य प्रकार के जहर को बाहर करने में मददगार साबित हुआ है 

4- डायबिटीज से लड़ने में है मददगार:

लीवर के बेकार कोशिकाओं को अच्छा करने  खून में चीनी की मात्रा को संतुलित करने में भी क्लोरोफिल का अहम सहयोग पाया गया है . इतना ही नहीं शरीर में शराब के सेवन से उपस्थित अल्कोहल की मात्रा को कम करना  इंसूलिन की प्रॉपर मात्रा तैयार करने में मदद कर चीनी को संतुलित करने में इसका Wheat Grass बेहद अच्छा बताया गया है 

5- एंटी ऑक्सीडेंट गुणों के कारण कैंसर से लड़ने में करता है मदद:
एंटी ऑक्सिडेंट होने की वजह से ल्यूकेमिया  माउथ कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों में इसका प्रभाव देखा गया है . वैसे मेडिकल साइंस में अभी तक इसकी गुणवत्ता को लेकर चर्चा नहीं की गई है लेकिन आर्युवेद में केमोथिरैपी के दुष्प्रभाव से बचाने में Wheat Grass की महत्ता का वर्णन है . इतना ही नहीं कोलोन कैंसर से लेकर अन्य बीमारियों से भी लड़ने में ये बेहद सहायक बताया गया है 

6- शरीर के मिनरल्स  प्रोटीन को दूर करता है Wheat Grass:
शरीर में कमी कई तरह के तत्वों की कमी को Wheat Grass की मदद से दूर किया जा सकता है क्योंकि इसमें सभी तरह के मिनरल्स  विटामिन A, B कंपलेक्स, C,E,K पाए जाते हैं . इतना ही नहीं इसमें 17 तरह के अमिनो एसिड पाए जाने की वजह से प्रोटीन के मात्रा की कमी भी दूर किया जा सकता है . ज़ाहिर है इसकी गुणवत्ता को लेकर लोग अपने खेतों में इसे कैंसर  अन्य बीमारियों के उपचार के लिए इसे उपजाने भी लगे हैं