लांच हुआ Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच फुल-HD+ (1,080×2,376 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

 

इसमें HDR10 और HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है।

इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा इसमें 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 32MP पोर्ट्रेट शूटर और 8MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है।

वहीं, इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। क्नेक्टिविटी के लिए Vivo X60 Pro+ में 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और एक USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।

चाईनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने नया Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। ये Vivo X60 सीरीज का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है।

वीवो ने इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत की बात करें तो Vivo X60 Pro+ की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 4,998 (लगभग 56,500 रुपये) रखी गई है।

ये मॉडल सिंगल डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,998 (लगभग 67,800 रुपये) रखी गई है।

ग्राहक इसे स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन क्लासिक ऑरेंज और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इस फोन में नया स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है। इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है।