रॉबर्ट वाड्रा ने किया मुंबई स्थित मुंबा देवी मंदिर के किए दर्शन ,बाहर निकलते ही भीड़ ने लगाये ‘मोदी-मोदी’ के नारा

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को मुंबई स्थित मुंबा देवी के मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. इस दौरान मीडिया समेत मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हुई थी. रॉबर्ट वाड्रा देवी के दर्शन करके जैसे ही बाहर निकले भीड़ ने ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाना प्रारम्भ कर दिया है. भीड़ को लगातार बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची  वाड्रा के लिए रास्ता खाली कराया गया.

दर्शन के बाद कुछ ऐसा कहे वाड्रा

जानकारी के मुताबिक इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- ‘परिवार के साथ यहां आकर हमें बहुत खुशी हुई है, अच्छी ब्लेसिंग मिली  हमें बहुत अच्छा लग रहा है. मंदिर में राजनीतिक बातें नहीं की जानी चाहिए.‘ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम दिवंगत राजीव गांधी पर INS विराट पर छुट्टियां बिताने का आरोप लगाने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने बोला कि पॉलिटिक्स‘सबसे निचले स्तर’ पर पहुंच गई है.

सिद्धू का भी हुआ घेराव

वही उधर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए देवास आए नवजोत सिद्धू के रोड-शो  सभा में जमकर हंगामा  कॉमेडी हुई. आमने-सामने नारेबाजी से बार-बार भाजपाई कांग्रेसियों में भिड़ंत की स्थिति बनी. हालांकि पुलिस के बीच-बचाव करने से माहौल शांत हो गया. इसके बाद दो स्थान नाहर दरवाजा के पास  जनता बैंक चौराहा के पास भाजपाइयों ने सिद्धू के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए.