रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव, जान ले पूरी बात, वरना हो जाएँगे परेशान

इसके अलावा उत्तर रेलवे ने 2 दिसंबर से हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है. गाड़ी संख्या 02884 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.12.2020 को हजरत निजामुद्दीन से सांय 05.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इसके अलावा बीच रास्ते में यह ट्रेन झांसी, सागौर, कटनी मुरवाड़ा, उमारिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, भाटपाड़ा तथा रायपुर स्टेशनों पर रूकेगी.

ट्रेन नंबर 09613 Ajmer – Amritsar express स्पेशल ट्रेन 02.12.20 कैंसिल रहेगी. इसके अलावा वापसी में 09612 Amritsar – Ajmer स्पेशल ट्रेन 03.12.20 को भी कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 05211 Dibrugarh- Amritsar एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03.12.20 को कैंसिल रहेगी. इसके अलावा वापीस में ट्रेन नंबर 05212 Amritsar – Dibrugarh स्पेशल ट्रेन 03.12.20 को भी कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 04998 / 04997 Bhatinda- Varanasi- Bhatinda एक्सप्रेस ट्रेन अगले आदेश तक कैंसिल रहेगी.आपको बता दें किसान (Farmer agitation in Punjab) फार्मर बिल का विरोध कर रहे थे, जिसकी वजह से यह प्रदर्शन चल रहा था. 23 नवंबर को किसानों ने इस प्रदर्शन को खत्म करने का फैसला लिया है, लेकिन अभी भी यह प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन की वजह से रेलवे और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, जिसकी वजह से इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने आज भी कई ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है. बता दें किसान नेता और सरकार के बीच में हाल ही में बैठक हुई है, लेकिन बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है.

किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है…अगर आपने कहीं भी सफर का प्लान बनाया है तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. रेलवे ने आज भी दर्जन भर ट्रेनों को कैंसिल किया है और कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया है.