राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा बेटियों की रक्षा के लिए करेंगे ये काम , जानकर हुए हैरान

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के सेंट्रल हॉल मेंलोकसभा व राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.

Image result for  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा ब

उन्होंने बोला कि देश में हर बहन, हर बेटी के अधिकारों की रक्षा के लिए तीन तलाक व निकाह-हलाला जैसी सामाजिक बुराइयों का समाप्त होना महत्वपूर्ण है. राष्ट्रपति ने कहा-आतंकवाद के मामले पर संसार हिंदुस्तान के साथ खड़ी है. संयुक्त देश द्वारा मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करना इसका सबूत है. सरकारपहले दिन से ही समाज के आखिरी आदमी तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए समर्पित है.

सभी मतदाता शुभकामना के पात्र
कोविंद ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी की जयंती के 150वीं जयंती के बाद 17वीं लोकसभा के पहले सत्र को संबोधित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है.देश के 61 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वोट देने के लिए लोग भीषण गर्मी में भी कतारों में खड़े रहे. इस बार स्त्रियों की सहभागिता बढ़ी है व लगभग पुरुषों के बराबर रही है. इसके लिए सभी मतदाता शुभकामना के पात्र हैं.’’

‘‘लोकसभा के नए अध्यक्ष को भी मैं उनके इस दायित्व के लिए शुभकामना देता हूं. चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग को शुभकामना देता हूं. इस लोकसभा में लगभग आधे सांसद पहली बार निर्वाचित हुए हैं. इसमें 78 महिला सांसदों का चुना जाना नए हिंदुस्तान की तस्वीर प्रस्तुत करता है.’’

‘सरकार समाज के आखिरी आदमी तक सुविधाएं पहुंचाएगी’
कोविंद के मुताबिक, ‘‘मेरी सरकार पहले दिन से ही सभी देशवासियों का ज़िंदगी सुधारने, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर करने व समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े आदमी तक सभी जरुरी सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है.

देशवासियों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करते हुए, अब सरकार उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध व सर्वसमावेशी हिंदुस्तान के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है. यह यात्रा ‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास’ की मूल भावना से प्रेरित है. नए हिंदुस्तान की यह परिकल्पना केरल के महान कवि श्री नारायण गुरु के इन सद्विचारों से प्रेरित है: जाति-भेदम मत-द्वेषम एदुम इल्लादे सर्वरुम सोदरत्वेन वाड़ुन्न मात्रुकास्थान मानित.’’

‘हर किसान तक पीएम किसान सम्मान निधि पहुंचेगी’
कोविंद ने कहा- नया भारत, गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के आदर्श हिंदुस्तान के उस स्वरूप की ओर आगे बढ़ेगा जहां लोगों का चित्त भयमुक्त हो व आत्म-सम्मान से उनका मस्तक ऊंचा रहे. गुरुदेव के शब्दों में- “चित्तो जेथा भय-शून्नो, उच्चो जेथा शिर.

‘‘जो किसान हमारा अन्नदाता है, उसकी सम्मान-राशि की पहुंच बढ़ाते हुए अब पीएम किसान सम्मान निधि को देश के प्रत्येक किसान के लिए उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है.
पहली बार किसी सरकार ने छोटे दुकानदारों की आर्थिक सुरक्षा पर ध्यान दिया है. कैबिनेट की पहली मीटिंग में ही छोटे दुकानदारों व रीटेल ट्रेडर्स के लिए एक अलग पेंशन योजना को मंजूरी दी गई है. इस योजना का फायदा लगभग 3 करोड़ छोटे दुकानदारों को मिलेगा.’’

प्रकृति का ध्यान रखना होगा
राष्ट्रपति ने बोला कि नेशनल डिफेंस फंड से वीर जवानों के बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि बढ़ा दी गई है. इसमें पहली बार प्रदेश पुलिस के जवानों के बेटे-बेटियों को भी शामिल किया गया है. क्लाइमेट चेंज व ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते प्रभावों के कारण आने वाले समय में, जलसंकट के व गहराने की संभावना है. आज समय की मांग है कि जिस तरह देश ने स्वच्छ हिंदुस्तान अभियान को लेकर गंभीरता दिखाई है, वैसी ही गंभीरता जल संरक्षण एवं प्रबंधन में भी दिखानी होगी.हमें अपने बच्चों व आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बचाना ही होगा. नए जलशक्ति मंत्रालय का गठन इस दिशा में एक निर्णायक कदम है, जिसके दूरगामी फायदा होंगे.

‘कृषि में 25 लाख करोड़ का निवेश होगा’
संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कोविंद ने बोला कि ग्रामीण हिंदुस्तान को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है. कृषि क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ाने के लिएआने वाले सालों में 25 लाख करोड़ रुपए का व निवेश किया जाएगा.देश में हर बहन-बेटियोंके लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने हेतु तीन तलाक व निकाह-हलाला जैसी कुप्रथाओं का उन्मूलन महत्वपूर्ण है. मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि हमारी बहनों व बेटियों के ज़िंदगी को व बेहतर बनाने वाले इन प्रयासों में अपना योगदान दें.

‘‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत, स्वरोजगार के लिए लगभग 19 करोड़ ऋण दिए गए हैं. इस योजना का विस्तार करते हुए अब 30 करोड़ लोगों तक इसका फायदा पहुंचाने का कोशिश किया जाएगा. उद्यमियों के लिए बिना गारंटी 50 लाख रुपए तक के ऋण की योजना भी लाई जाएगी.’’

कालेधन के विरूद्ध मुहिम व तेज होगी
कोविंद के मुताबिक- जीएसटी के लागू होने से ‘एक देश, एक टैक्स, एक बाजार’ की सोच साकार हुई है. जीएसटी को व आसान बनाने के कोशिश जारी रहेंगे. ब्लैक मनी के विरूद्ध प्रारम्भकी गई मुहिम को व तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले 2 साल में 4 लाख 25 हजार निदेशकों को अयोग्य घोषित किया गया है व 3 लाख 50 हजार संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है.

‘‘इनसॉल्वेंसी व बैंकरप्सी कोड देश के सबसे बड़े व प्रभावी आर्थिक सुधारों में से एक है. इस कोड के अमल में आने के बाद प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों की साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि का निपटारा हुआ है.डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की वजह से अब तक 1 लाख 41 हजार करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे हैं. लगभग 8 करोड़ गलत लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं.’’

चंद्रमा पर यान उतारने की तैयारी
कोविंद ने कहा- भारतमाला परियोजना के तहत साल 2022 तक लगभग 35 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण या अपग्रेडेशन किया जाना है. सागरमाला परियोजना में तटीय क्षेत्रों में व बंदरगाहों के आसपास, बेहतर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. हमारे वैज्ञानिक चंद्रयान-2 के लॉन्च की तैयारी में लगे हुए हैं. चंद्रमा पर पहुंचने वाला यह हिंदुस्तानका पहला अंतरिक्ष यान होगा. 2022 तक हिंदुस्तान के स्वनिर्मित गगन-यान में पहले भारतीय को स्पेस में भेजने के लक्ष्य की तरफ भी तेजी से कार्य चल रहा है.

आतंकवाद पर पूरी संसार हिंदुस्तान के साथ
आज आतंकवाद के मामले पर पूरा विश्व, हिंदुस्तान के साथ खड़ा है. देश में बड़े आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार मसूद अजहर को संयुक्त देश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादीघोषित करना इसका बहुत बड़ा प्रमाण है. सरकार विदेशों में बसे तथा वहां कार्यरत हिंदुस्तानियों के हितों की रक्षा के प्रति भी सजग है. आज विदेश में अगर कोई भारतीय संकट में फंसता है तो उसे शीघ्र मदद व राहत का भरोसा होता है. आज समय की मांग है कि ‘एक राष्ट्र, एक साथ चुनाव’ की व्यवस्था लाई जाए जिससे देश का विकास तेजी से हो सके व लोगों को लाभ हो.