राफेल की जांच के डर से आलोक वर्मा को हटाया गया, केजरीवाल

सीबीआई घूसकांड मामले में बुधवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया और उनके सारे अधिकार वापस ले लिए हैं और ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद विरोधियों के सुर तेज हो गए हैं।

Image result for केजरीवाल

आलोक वर्मा पर विवाद
केजरीवाल का सवाल-क्या राफेल की जांच से डर कर आलोक वर्मा को हटाया गया .

कांग्रेस और प्रशांत भूषण के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली के मुखिया ने इस बारे में ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि क्या राफेल डील और आलोक वर्मा को हटाने के बीच कोई संबंध है? क्या आलोक वर्मा राफले में जांच शुरू करने जा रहे थे, जो मोदी जी के लिए समस्या बन सकती थी?राफेल की आंच से बचने के लिए सरकार ने आलोक वर्मा को हटाया है: प्रशांत भूषण
प्रशांत भूषण ने भी बोला मोदी सरकार पर हमला

केजरीवाल से पहले वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि शायद राफेल की आंच से बचने के लिए सरकार ने आलोक वर्मा को हटाया है, आलोक वर्मा को हटाना गैर कानूनी है, इसलिए इस फैसले के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर घूस लेने का आरोप
क्या है मामला

स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े केस में जांच के घेरे में चल रहे कारोबारी सतीश सना से रिश्वत लेने का आरोप है, राकेश अस्थाना इस केस की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के प्रमुख हैं, घूसखोरी के मामले में एफआईआर के बाद अब सीबीआई ने अस्थाना पर फर्जीवाड़े और जबरन वसूली का मामला भी दर्ज किया गया है, सीबीआई जल्द ही अपने इस अधिकारी से पूछताछ भी कर सकती है क्योंकि कोर्ट के आदेशानुसार अस्थाना की सिर्फ गिरफ्तारी पर रोक है, लेकिन पूछताछ पर कोई रोक नहीं है।