रातभर में जड़ से गायब हो जाएगा आपकी कोहनी का कालापन, बस ट्राय करे यह घरेलु नुस्खा

अक्सर लोग चेहरे  बाकी स्थान की स्किन पर तो खूब ध्यान देते हैं लेकिन वह कोहनी की रंगत को लेकर ध्यान नहीं देते कोहनी पर घुटने ऐसी स्थान हैं जिसकी स्किन हमेशा ही काली रहती है जो आपकी खूबसूरती के लिए अच्छा नहीं होता ये आपके लुक को ख़राब कर देती है इस समस्या को दूर करने के लिए न जाने कितनी महंगे प्रॉडक्ट्स भी खरीदे जाते हैं लेकिन फिर भी ठीक नतीजे नहीं मिलते इसे ही अच्छा करने के लिए आपको क्कुह टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके कार्य आ सकते हैं इस ढंग से आप रातभर में कोहली के कालेपन को दूर कर सकती हैं

– एक टेबलस्पून शहद
– एक टीस्पून नारियल का तेल
– एक टीस्पून नींबू का रस
– एक टीस्पून बेकिंग सोडा

कैसे बनाएं पैक

– सबसे पहले एक बोल में शहद को निकाल लें  फिर उसमें पिघला हुआ नारियल का ऑयल मिलाएं दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें ताकि पैक स्मूद बने

– अब इसमें नींबू का रस ऐड करें  फिर से अच्छे से फेंट लें

– आखिर में बेकिंग सोडा डालें  फिर से सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें ध्यान रहे कि इसमें कोई लम्प्स न रह जाए

ऐसे करें अप्लाई

– पहले अपनी कोहनी को अच्छे से साबुन से धो लें इसके बाद इसे थोड़ा सा स्क्रब करें

– अब पैक को फिंगरटिप्स की मदद से ऊपर से नीचे की ओर लगाएं

– पैक को सूखने दें  उस पर एक सॉफ्ट कपड़ा बांधें ताकि रातभर में यह झड़ न जाए

– प्रातः काल उठने पर हल्के गर्म पानी से स्क्रब करते हुए पैक को हटाएं

इस पैक को लगाने के अगले दिन ही आप कोहनी के रंग में परिवर्तन दिखाई देगा पैक हटाने के बाद कोहनी पर अच्छा मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं साथ ही में यह भी ध्यान रहे कि यदि कोहनी पर कोई कट या खरोंच लगी हो तो इस पैक को न लगाएं नहीं तो जलन की समस्या हो सकती है