मोदी आज 5 हजार वर्ष पुराने इस मंदिर में जाएंगे, जानिए ये है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव रवाना होने से पहलेकेरल के गुरुवायुरप्पन (श्री कृष्ण) मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.

दूसरी बार पीएम बनने के बाद केरल में उनका पहला दौरा है. मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं की ‘अभिनव सभा’ को भी संबोधित करेंगे. गुरुवायूरप्पन मंदिर करीब 5 हजार वर्ष पुराना है. मोदी गुजरात के सीएम रहते हुए इस मंदिर में आ चुके हैं.

प्रधानमंत्री मोदी दूसरे कार्यकाल के पहले विदेश भ्रमण पर केरल से ही मालदीव  श्रीलंका रवाना हो जाएंगे. रविवार कोलौटते हुए आंध्र प्रदेश भी जाएंगे  तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करेंगे.

गुरुवायुरप्पन मंदिर को दक्षिण की द्वारिका भी कहते हैं
गुरुवायुरप्पन मंदिर को दक्षिण की द्वारिका के नाम से भी जाना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण इस मंदिर में विराजमान हैं. पौराणिक मान्यता के मुताबिक, मंदिर का निर्माण वृहस्पति ने किया था. मंदिर 5000 वर्ष पुराना है  1638 में इसके कुछ हिस्से का पुनर्निमाण किया गया था. खास बात ये है कि इस मंदिर में हिंदुओं के अतिरिक्त दूसरे धर्मों के लोग प्रवेश नहीं कर सकते हैं.