मैच खेलने से मना किया तो क्रिकेट टीम से छीने 22 अंक , ईद में…

ग्लूसेस्टर (Gloucester) के क्रिकेट क्लब ग्लूसेस्टर एआईडब्‍ल्यू (Gloucester AIW CC) के साथ धार्मिक भेदभाव का चौंकाने वाला मुद्दा सामने आया है आरोप है कि मुस्लिम खिलाड़ियों के अपने सबसे बड़े त्योहार ईद पर मैच खेलने से मना करने पर टीम के 22 अंक काट लिए गए इतना ही नहीं, जिस टीम से ग्लूसेस्टर एआईडब्‍ल्यू क्रिकेट क्लब का मैच होना था, उसे अलावा 20 रन भी दे दिए गए

ग्लूसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट लीग (Gloucestershire County Cricket League) में ग्लूसेस्टर एआईडब्‍ल्यू क्रिकेट क्लब (Gloucester AIW CC)  रेडमैरी क्रिकेट क्लब (Redmarley CC) के बीच यह मुकाबला 10 अगस्त को खेला जाना था इसी दिन ईद भी थी अपने ट्विटर पेज पर जारी किए गए बयान में ग्लूसेस्टर एआईडब्‍ल्यू क्रिकेट क्लब ने दावा किया है कि उनके साथ भेदभाव किया गया इस टीम में अधिकांश मुस्लिम खिलाड़ी हैं  उनके साथ जो कुछ हुआ वो किसी धार्मिक भेदभाव से कम नहीं है

इसमें बोला गया है कि मैनेजमेंट कमेटी ने ग्लूसेस्टरशायर एआईडब्‍ल्यू को आदेश दिए कि या तो ईद पर मैच खेलें या फिर विपक्षी टीम को जीता हुआ घोषित कर दिया जाएगाक्रिकेट क्लब के सेक्रेटरी अहमद गोगा के अनुसार, हमने जनवरी में ही बता दिया था कि ईद पर मैच रखा जाना ठीक नहीं है, लेकिन हमारी बाद को नजरअंदाज कर दिया गया लीग में इस तरह का धार्मिक भेदभाव देखना दंग करता है