Maruti Suzuki ने भारत में लांच की अपनी ये नई कार, जानिए ये है कीमत

अगर बात करें इसके K15B SMART HYBRID इंजन की तो इसमें 6000 आरपीएम पर 104 PS की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138Nm की पीक टॉर्क मिलती है।

वहीं, इसके 1498सीसी, DDis 225 इंजन में 4000 आरपीएम पर 95 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 225Nm का पीक टॉर्क मिलता है।

दोनों ही इंजन 5 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।Maruti Suzuki ने Ertiga का S-CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह एक MPV है जिसमें आपको 26.08 किलोमीटर का माइलेज मिलता है।

इस गाड़ी में एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं। Ertiga के S-CNG वेरिएंट फैक्ट्री-फिटेड CNG के साथ उपलब्ध है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने मारुति सुजुकी ने Ertiga VXi CNG BS6 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये रखी है।

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ertiga कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मल्टी परपज व्हीकल्स में से एक है। भारतीय बाजार में इसे अब तक 5.28 लाख ग्राहकों ने खरीदा है

Maruti Suzuki Ertiga के S-CNG वेरिएंट के अलावा यह K15B SMART HYBRID इंजन और 1498सीसी, DDis 225 इंजन में भी उपलब्ध है।