मारुति सुज़ुकी बाज़ार में लाएगी BS-VI वाहन

जल्द ही लागू किए जाने वाले भारत स्टेज 6 (BS-VI) Emission Norms Indian Automobile Market में खलबली मचाने वाले हैं. इसका असर सिर्फ कार निर्माता कंपनियों पर ही नहीं बल्की पुर्ज़े बनाने वाले, Fuel industry और हर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन Emission Norms से जुड़ा हर Commodity Market इससे प्रभावित हेगा. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी BS-VI Emission Norms पर अपना फैसला दे दिया है और इस फैसले में कहा गया है कि 31 मार्च 2020 के बाद भारत में BS-IV Emission Norms वाले वाहन बेचना प्रतिबंधित होगा.

Image result for मारुति सुज़ुकी बाज़ार में लाएगी BS-VI वाहन

1 April 2020 से भारत में सिर्फ BS-VI मानक वाले वाहन ही बेचे जाएंगे. इस परिस्थिति में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने भी इन नॉर्म्स के हिसाब से वाहन बनाने की बात कही है.