मणिपुर के टेंग्नोपाल जिले से 14.58 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद

असम राइफल्स के जवानों ने म्यांमार से लगे मणिपुर के टेंग्नोपाल जिले से 14.58 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद की हैं. यह दवाएं डब्ल्यूआईवाई टैबलेट की शक्ल में थी. असम राइफल्स सूत्रों ने यहां इसकी जानकारी दी.

यहां जारी एक बयान में बोला गया कि उक्त दवाओं को काले रंग की एक कार में सीमावर्ती शहर मोरे से राजधानी इंफाल लाया जा रहा था. असम राइफल्स  की एक टीम ने इंफाल से लगभग 90 किमी दूर इंफाल-मोरे हाईवे पर बनी एक चौकी पर कार की जांच के दौरान उक्त बरामदगी की.

इस मामले में चूड़ाचांदपुर और मोरे के रहने वाले दो लोगों को अरैस्ट किया गया है. बीते वर्ष अप्रैल में भी इसी चौकी पर एक आदमी के कब्जे से 16 करोड़ के डब्ल्यूआईवाई टैबलेट बरामद किए गए थे.