भारतीय टीम को नहीं रास आयी ‘भगवा जर्सी’ , जानिए ऐसे…

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में इंग्‍लैंड ने इंडिया के विजयी रथ को रोक दिया है मेजबान इंग्‍लैंड के 337 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम 31 रन से पराजय गई

भारतीय टीम की पराजय पर अब चारों ओर से रिएक्शन आने प्रारम्भ हो गए हैं जम्मू और कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भारतीय टीम की पराजय पर अपना रिएक्शन दिया है

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘आप मुझे अंधविश्वासी कहें लेकिन इस (भगवा) जर्सी ने वर्ल्‍ड कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया

गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में भारतीय टीम की यह सात मैचों में पहली पराजय है हालांकि वह अभी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर उपस्थित है  इस पराजयसे उसकी स्वास्थ्य पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा है उसे अभी बांग्‍लादेश  श्रीलंका से खेलना है   वहीं, इंग्‍लैंड ने 8 मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गया है लेकिन उसकी सेमीफाइनल में स्थान अभी भी पक्‍की नहीं हुई है

हिंदुस्तान अपने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 306 रन ही बना सका हिंदुस्तान की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्‍यादा 102 रन बनाए वहीं कप्‍तान विराट कोहली ने 66 रन की पारी खेली पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी 42 रन बनाकर नाबाद लौटे  वर्ल्‍ड कप में इंडिया 27 वर्ष बाद इंग्‍लैंड से हारा है

इससे पहले मेजबान इंग्‍लैंड ने सलामी बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्टो (111) के शानदार शतक की मदद से सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 92 रन बटोरे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को बेयरस्टो  जेसन रॉय (66) ने पहले विकेट के लिए 22.1 ओवर में 160 रन जोड़कर टीम को जोरदार आरंभ दी रॉय ने 57 गेंद की अर्धशतकीय पारी में सात चौके  दो छक्कों की मदद से वनडे में अपना 16वां  इस वर्ल्‍ड कप में दूसरा अर्धशतक पूरा किया उन्‍हें कुलदीप यादव ने चलता किया इसमें बड़ा सहयोग रवींद्र जडेजा के कैच का भी था