ब्रेकफास्ट में खाना है कुछ नया तो बनाए राइस आमलेट

अगर आप भी ब्रेकफास्ट में रोज-रोज एक जैसा खाना खा के हो है गयी है बोर तो आज हम आपको राइस ऑमलेट बनाना सीखाते हैं। इस ऑमलेट को बनाने मे आपको केवल 5 मिनट ही लगेंगे इतना ही नही अगर आपके पास पहले से पके हुए चावल बचे है तो आप उसका प्रयोग कर के भी इस ऑमलेट को बना सकती हैं।

सामग्री :

ब्राउन या वाइट राइस- 1 कप, चिकन क्‍यूब्‍स- 2, टमैटो कैचप- 2 चम्‍मच, चीज़- 1 स्‍लाइस, अंडे- 2, हरी धनिया- 1 चम्‍मच, नमक और काली मिर्च

बनाने का तरीका :

इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में एक चम्मच तेल डाल कर उसे गरम करे लें। इसके बाद उसमें 2 चम्‍मच टोमेटो केचप, एक कप पका हुआ चावल, चीज और चिकन क्‍यूब्‍स डाल कर इसे अच्छे से पकाएं । जब ये सभी चीजे अच्छे से पक जाए तो इन्हें एक अलग प्लेट में निकाल लें। इसके बाद एक कटोरे में नमक, काली मिर्च और अंडा डाल कर अच्छे से फेंट लें। उसके बाद एक पैन में तेल डाल कर गरम कर लें और उसके बाद उसमें फेंटा हुआ अंडा डाल दें और उसे फैला दें।

इसके बाद जब अंडा पक जाए तो उसमें ऊपर सें तैयार कि गई सामग्री को डाल दें। इसके बाद ऑमलेट को किनारे सें मोड़ते हुए इसे बंद कर दें। फिर इस राइस ऑमलेट को उल्टा करते हुए एक प्लेट में निकाल दें। बस तैयार हो गया आपका राइस ऑमलेट अब आप चाहें तो इसे किसी सूप के साथ भी सर्व कर सकती हैं।